Pipa Pool damanged in Storm: गुरुवार के दिन आइ तेज आंधी- तूफ़ान में गंगा पर खवासपुर व उत्तर प्रदेश को जोड़नेवाला लाइफ लाइन पीपा पुल बह गया। तेज आंधी ने पीपा पुल को तीन-चार भागों में बांट दिया, जिससे महुली व गंगा पार खवासपुर सड़क मार्ग से कट गया है।
इलाके के लोगों को आने-जाने का सड़क पुल पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने से आवागमन ठप हो गया है। पीपा पुल को ठीक करने के लिए पुल के कर्मी पीपा को इकट्ठा करने की तैयारी में जुटे हैं।
बताया जा रहा है कि अचानक प्राकृतिक प्रकोप का शिकार बना पुल को बनवाने में तीन से चार दिनों तक समय लग सकता है। जब तक पीपा चालू नहीं होता, फिर से लोग आवागमन नाव से करने के लिए मजबूर हो गये हैं। ज्ञात हो कि इस आंधी बारिश में पुल के साथ-साथ खेतों में खड़ी फसल, आम के फली का भारी नुकसान हुआ है। प्रखंड के विभिन्न इलाकों में फुंस के घर, कर्कट के छत तेज हवा में उड़ गये हैं। पेड़ों की डालियां टूट कर सड़कों पर बिखरी हुईं थीं। क्षति का आकलन करने के लिए कृषि विभाग व प्रखंड प्रशासन जुट गया है।

