फटाफट

Photo Story Of Rebulic Day: आरा के रमना मैदान में शान से लहराया तिरंगा, डिप्टी CM ने किया झंडोत्तोलन, MP, DM, SP समेत कई अधिकारियों ने दी सलामी

Photo Story Of Rebulic Day। Ara: जय हिन्द… आज पूरे देश में गणतंत्र दिवस के अवसर पर शान से तिरंगा लहराया। आरा के रमना मैदान में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बिहार के उप मुख्यमंत्री व भोजपुर के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने झंडोत्तोलन किया।

राष्ट्रीय पर्व में उनके साथ भोजपुर के सांसद सुदामा प्रसाद, ज़िलाधिकारी तनय सुल्तानिया, पुलिस अधीक्षक मिस्टर राज समेत कई अधिकारी गण एवं राजनेता मौजूद रहे। 

गणतंत्र दिवस के ध्वजारोहण समारोह के बाद झंडे को सलामी दी गई। माननीय प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा, ज़िलाधिकारी तनय सुल्तानिया एवं पुलिस अधीक्षक श्री राज ने परेड का निरीक्षण किया गया।

रमना मैदान के अलावे ज़िला समाहरणालय, पुलिस अधीक्षक का कार्यालय, शहीद स्मारक समेत सभी दफ़्तरों व कार्यालयों में तिरंगा लहराया। 

इस अवसर पर कई पुलिस अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरस्कृत भी किया गया।