Photo Story Ara: प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है। कुम्भस्नान को लेकर हर जगह से श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हो रहा है। आरा में भी यह स्थिति देखने को मिल रही है।
मंगलवार को आरा रेलवे स्टेशन पर भारी भीड़ देखी गई। ट्रेन की AC बोगी में भी भीड़ रही।
उस रूट की कोई ट्रेन श्रद्धालु यात्रियों से बची नहीं रही। कुछ ट्रेनों में तो ऐसी स्थिति बनी की भीड़ की वजह से जिनके पास टिकट थे, वे भी ट्रेन में चढ़ नहीं पाए।

