फटाफट

Panchayat by election: पोसवां पंचायत के मुखिया बने देवेंद्र कुमार नवनीत, प्रतिद्वंदी बीरेंद्र कुमार को 396 वोट से हराया

जिले के अगिआंव प्रखंड की पोसवां पंचायत में मुखिया पद का उपचुनाव सम्पन्न हो गया है। उपचुनाव में देवेंद्र कुमार नवनीत उर्फ कुमकुम सिंह ने 1489 वोट लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बीरेंद्र कुमार 396 वोट से हराकर जीत हासिल की है।

निर्वाची पदाधिकारी ने अगिआंव प्रखंड कार्यालय में नवनिर्वाचित मुखिया को प्रमाण पत्र सौंपा। देवेंद्र कुमार नवनीत के जीत के बाद उनके समर्थकों में खुशी देखने को मिली। समर्थकों ने नवनिर्वाचित मुखिया को अबीर गुलाल लगाकर बधाई दी, इसके बाद जमकर जिंदाबाद के नारे लगाए।

नवनिर्वाचित मुखिया देवेंद्र कुमार नवनीत ने बताया कि निवर्तमान मुखिया सतेंद्र नारायण सिंह की पिछले तीन सालों से तबीयत खराब रहती थी। किडनी रोग से ग्रसित थे। उनकी मौत 22 जनवरी 2024 को हो गई थी।

बड़े भाई की मौत के बाद पंचायत ने एक मुखिया ही नहीं बल्कि मैं अपने पिता सामान्य बड़े भाई को खो दिया था। आज हमारी जीत बड़े भाई की किए गए कामों के बदौलत हुई है। पंचायत की जनता के लिए दिन-रात खड़े रहते थे। आज हमारी नहीं पूरे पोसवां पंचायत के जनता की जीत हुई है।

हर जाति के लोगों ने समर्थन दिया है। हमारे पास समय कम है, हम कोशिश करेंगे कि जो भी भइया का सपना था वो पूरा करेंगे। हमारी पहली प्राथमिकता होगी कि पंचायत में घुम-घुमकर लोगों की परेशानी को सुने। छोटी बड़ी योजनाओं जनता के बीच लाकर भइया के सपनो को पूरा करेंगे। अगले साल तक अपने पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने का काम करेंगे।