Site icon Ara Live

Nukkad Natak on Child Protection: 14 दिवसीय नुक्कड़ अभियान की शुरुआत, बाल संरक्षण के मुद्दों पर होगा आधारित

Nukkad Natak on Child Protection: विद्या कला उत्थान ने बाल संरक्षण पर आधारित 14 दिवसीय नुक्कड़ अभियान की शुरुआत की। यह अभियान समाज कल्याण विभाग बिहार के अंतर्गत जिला बाल संरक्षण इकाई भोजपुर और जिला प्रशासन के सहयोग से चलाया जा रहा है।

अभियान की शुरुआत बिहिया प्रखंड के कल्यापुर पंचायत से हुई। नाटक का नाम ‘यही हमारे भविष्य’ है। इसका नेतृत्व दल नायक मुकेश कुमार कर रहे हैं। नाटक के माध्यम से पॉक्सो अधिनियम, बाल विवाह, गोद लेना, परवरिश और ट्रांसजेंडर समुदाय जैसे विषयों को आम लोगों के बीच रखा गया।

कलाकारों ने इन मुद्दों से जुड़े कानूनों की जानकारी भी दी।

Exit mobile version