Site icon Ara Live

Nitish Kumar in Bhojpur: प्रगति यात्रा के तहत CM नीतीश पहुँचे भोजपुर, करोड़ों की योजनाओं का हुआ उद्घाटन

Nitish Kumar in Bhojpur: प्रगति यात्रा के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को भोजपुर आए। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे हेलीकॉप्टर से जगदीशपुर प्रखंड के ककिला गांव पहुंचे। उनके साथ डिप्टी CM विजय सिन्हा, मंत्री विजय चौधरी और मंत्री सुमित कुमार भी थे। उन्होंने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के कैंपस में विकास कार्य का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 11 के.वी. डेडीकेटेड फीडर, नवनिर्मित स्वास्थ्य उपकेंद्र, जीविका दीदी रसोई, जिले की विभिन्न योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया।

हरिगांव में नीतीश कुमार ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, जीविका भवन और सर शिवसागर राम गुलाम +2 विद्यालय का निरीक्षण और उद्घाटन किया। स्कूल परिसर में पहुंचने के बाद CM का स्वागत ब्रास बैंड में शामिल सभी बालिकाओं के द्वारा किया गया। वहीं मुख्यमंत्री ने हरिगांव में योजनाओं का अवलोकन और लोकार्पण किया गया। स्कूल को मॉर्डन तरीके से बनाया गया है, जिसका निरीक्षण नीतीश कुमार ने किया। CM ने जीविका भवन, पंचायत सरकार भवन और अस्पताल का निरीक्षण और उद्घाटन किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने शिवसागर राम गुलाम के परिवार से मुलाकात की उनका हाल पूछा उसके बाद मुख्यमंत्री आरा के लिए रवाना हो गए।

चाक- चौबंद थी सुरक्षा व्यवस्था

जगदीशपुर अनुमंडल क्षेत्र में 111 मजिस्ट्रेट, आरा अनुमंडल क्षेत्र में 80 मजिस्ट्रेट के अलावे वैकल्पिक रूट पर भी 16 मजिस्ट्रेट तैनात थे। इसके अलावा जीरो माइल कार्यक्रम स्थल के पास सात मजिस्ट्रेट, सर्किट हाउस के पास चार मजिस्ट्रेट, न्यू पुलिस कार्यक्रम स्थल के पास चार मजिस्ट्रेट , कलेक्ट्रेट में 10 मजिस्ट्रेट, न्यू पुलिस लाइन में चार मजिस्ट्रेट और वैकल्पिक हैलीपेड रमना मैदान स्टेडियम में 11 मजिस्ट्रेट तैनात थे। साथ ही एक दर्जन मजिस्ट्रेट को रिजर्व रखा गया था। CM के आगमन को लेकर सुरक्षा की व्यवस्था की गई थी। पटना, भोजपुर, बक्सर और मुंगेर समेत अन्य जिलों के जवानों को ड्यूटी पर लगाया गया था।

Exit mobile version