Site icon Ara Live

News from DM Office: समीक्षा बैठक में ज़िलाधिकारी ने कहा- लंबित दाखिल-खारिज के मामलों का जल्द निष्पादन करें

News from DM Office: जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय सभागार में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में दाखिल-खारिज, परिमार्जन और आधार सीडिंग की प्रगति पर चर्चा हुई।

उन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिए कि 75 और 35 दिन से लंबित दाखिल-खारिज के मामलों का जल्द निष्पादन करें। उन्होंने कहा कि “बसेरा 2” अभियान के तहत सभी अंचलों में विशेष कैंप लगाकर पात्र लाभुकों को समय पर वास योग्य भूमि दी जाए।

जिलाधिकारी ने सभी भूमि सुधार उप समाहर्ताओं और अपर समाहर्ता को इस कार्य की सतत निगरानी करने का आदेश दिया। परिमार्जन से जुड़े लंबित आवेदनों की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि कैंप मोड में काम कर एक सप्ताह के भीतर सभी मामलों का निष्पादन किया जाए। बैठक में प्रभारी पदाधिकारी, राजस्व शाखा, सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता, अंचलाधिकारी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version