Site icon Ara Live

New Police Station in Bhojpur: कोईलवर और बड़हरा की पांच पंचायतो के केस होंगे बबुरा में दर्ज, नए थाने का SP ने किया उद्घाटन

New Police Station in Bhojpur: जिले में एक नया थाना बबुरा भी अस्तित्व में आ गया। पुलिस कप्तान मिस्टर राज ने मंगलवार को बबुरा थाने का विधिवत उद्घाटन किया। इस दौरान एएसपी परिचय कुमार, एसडीपीओ सदर रंजीत कुमार सिंह, बड़हरा थानाध्यक्ष शैलेश्वर कुमार, कोईलवर थानाध्यक्ष नरोत्तम चंद्र, गीधा थानाध्यक्ष उमूस सलमा के साथ नये थाना के थानाध्यक्ष राजीव रंजन भी मौजूद रहे।

उद्घाटन कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधिवत पूजा पाठ कर हुआ। जिसके बाद पुलिस कप्तान मिस्टर राज ने शिलापट्ट का अनावरण कर उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से फीता काटकर और नारियल फोड़कर नये थाने में प्रवेश किया। इस दौरान उन्होंने वहां बहाल व्यवस्था को एक-एक कर देखा। साथ ही जो-जो कमियां हैं, उन्हें दुरुस्त करने को कहा। इस दौरान संवाददाताओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नये थाना बबुरा के अस्तित्व में आने के साथ ही भोजपुर पुलिस पहले से अधिक सशक्त हुई है। कोईलवर-डोरीगंज पथ के साथ सोन नदी घाटों की निगरानी पर पुलिस की सक्रियता बढ़ेगी। इस थाना के शुरू होने से गंगा व सोन के दियारा इलाके में अपराध नियंत्रण हो सकेगा।

कोईलवर और बड़हरा की पांच पंचायत बबुरा थाना के साथ

एसपी ने नये थाने के उद्घाटन के बाद सिरिस्ता, ओडी कक्ष समेत कार्यालय के अन्य हिस्सों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने नये थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार को निर्देश दिया कि आपके क्षेत्र में बैंक, सीएसपी, पेट्रोल पंप समेत जितने भी प्रतिष्ठान हैं। उनसे मिलकर उनका नंबर लें और नये थाने का मोबाइल नंबर उन्हें उपलब्ध कराएं।

पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि नवसृजित बबुरा थाना में पांच पंचायतें हैं, जिनमें कोईलवर के राजापुर, मथुरापुर और बड़हरा प्रखंड की पूर्वी बबुरा, पश्चिमी बबुरा और विशुनपुर पंचायत हैं। दोनों प्रखंडों के कुल 33 गांव नये थाने से जुड़ गये हैं। एसपी ने कहा कि बबुरा क्षेत्र के लोगों को किसी भी अपराध या अन्य स्थिति में बड़हरा थाना जाना पड़ता था. उन्हें अब सहूलियत होगी। आरा-छपरा हाइवे पर जाम की समस्या कम होगी। नये थाने में धीरे- धीरे सभी सुविधाएं उपलब्ध करा दी जायेगी। मौके पर मुखिया अर्जुन सिंह, पैक्स अध्यक्ष प्रेम कुमार सिंह, मुन्ना सिंह, गुप्ता राय समेत दर्जनों जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

Exit mobile version