National Education policy: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वावधान में रविवार को प्लस टू उच्च विद्यालय पीरो के सभागार में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर छात्र संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का विषय शिक्षार्थियों का सशक्तीकरण और उच्च शिक्षा में परिवर्तन रखा गया था।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ अभाविप दक्षिण बिहार के प्रदेश मंत्री सुमित सिंह उर्फ छोटू सिंह, भोजपुर विभाग संयोजक ऋतुराज चौधरी,जगन्नाथ सिंह, पीरो प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक भीम राय, शिक्षक अजय कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुमित कुमार उर्फ छोटू सिंह थे। उन्होने कहा कि छात्र-शिक्षक संवाद और छात्र संवाद कार्यक्रम छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के बीच समन्वय स्थापित करने का एक प्रभावी माध्यम है. यह कार्यक्रम विद्यार्थियों की शैक्षिक गुणवत्ता सुधारने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लक्ष्यों को पूरा करने और शिक्षा प्रणाली को अधिक समावेशी और प्रभावी बनाने में सहायक सिद्ध होगा।
वहीं, ऋतुराज चौधरी ने कहा कि नयी शिक्षा नीति पारंपरिक ज्ञान को मुख्यधारा में लाने और शिक्षा को लचीला बनाने की दिशा में बड़ा कदम है. यह शिक्षा नीति छात्रों को आत्मनिर्भर बनायेगी। प्रधानाध्यापक भीम राय ने कहा कि नयी शिक्षा नीति को लेकर जागरूकता फैलाने की जरूरत है। शिक्षा नीति के प्रमुख बिंदुओं समावेशिता, मातृभाषा में शिक्षा, बहु-विषयक अध्ययन और कौशल विकास पर विस्तार से चर्चा किया गया है।
शिक्षक अजय कुमार मिश्र ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 अपने आप में एक बहुत व्यापक दस्तावेज है और बहु-आयामी चुनौतियों को संतोषजनक तरीके से संबोधित करने में सक्षम है, जो क्षेत्र में सभी हितधारकों के साथ हमारी व्यापक बातचीत पर आधारित है फिर भी हमने अतिरिक्त सुझावों के लिए विशेषज्ञ समूहों को नियुक्त करने की आवश्यकता महसूस की जो राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन को अधिक प्रभावशाली बनाने में उपयोगी हैं। यह भारत के विद्यार्थी समुदाय के सर्वोत्तम हितकारी है।
कार्यक्रम का संचालन नगर सह मंत्री प्रियंका कुमारी व धन्यवाद ज्ञापन जिला सह संयोजक अंकित वर्मा ने किया। कार्यक्रम में अंकुश सिंह,राजेश राज, सुभाष यादव, आशु राय, राजहंस गुप्ता, आदित्या गुप्ता, सुमित गुप्ता, शुभम सिसोदिया,आशीष पाठक समेत कई लोग मौजूद थे।

