Site icon Ara Live

Nagar Nigam: “आपका शहर, आपकी बात” के अंतर्गत वार्ड नंबर-42 जगदेव नगर में लगा शिविर, सड़क, नाला, राशन कार्ड, लाइट और प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी समस्याओं पर बात

Nagar Nigam: नगर निगम ने बुधवार को वार्ड नंबर-42 जगदेव नगर में “आपका शहर, आपकी बात” शिविर लगाया गया। शिविर में मेयर इंदु देवी और उपनगर आयुक्त कोमल कुमारी मौजूद थी। मोहल्ले वासियों ने सड़क, नाला, राशन कार्ड, लाइट और प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी समस्याएं और सुझाव दिए।

मेयर इंदु देवी ने कहा कि यह शिविर 22 अप्रैल से चल रहा है। इसका उद्देश्य लोगों की समस्याएं सुनकर उनका समाधान करना है। उन्होंने कहा कि वार्ड 42 में 6 योजनाओं का टेंडर जल्द जारी होगा। पहली योजना बैंक कॉलोनी में निर्मल सिंह के घर से विनोद सिंह होते हुए पिंटू सिंह के घर तक नाली और सड़क निर्माण की है।

दूसरी योजना ब्रह्मेश्वर चौधरी के घर से विमलेश पांडे के घर तक सड़क ढलाई और नाली निर्माण की है। तीसरी योजना आदित्य कुमार अधिवक्ता के घर से कृष्ण सिंह के घर तक मिट्टी भराई, ईंट सोलिंग और नाली निर्माण की है। चौथी योजना राजदेव सिंह के घर से उदय सिंह के घर तक पीसीसी और नाली निर्माण की है। पांचवीं योजना सोनू राय के घर से बिट्टू बाबा होते हुए रितु किराना दुकान तक मिट्टी भराई, ईंट सोलिंग, पीसीसी और नाली निर्माण की है। छठी योजना रितेश राय के घर से संजय पांडे होते हुए जितेश के घर तक नाली और सड़क निर्माण की है। ये सभी योजनाएं टेंडर प्रक्रिया में हैं।

प्राथमिकता की आधार पर होगा समाधान उपनगर आयुक्त कोमल कुमारी ने कहा कि नगर विकास विभाग द्वारा यह शिविर लगाया गया है। अब तक कई समस्याएं सामने आई हैं। प्राथमिकता के आधार पर उनका त्वरित समाधान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संबंधित वार्ड पार्षद से बातचीत कर हर समस्या का हल निकाला जाएगा। शिविर में सिटी मैनेजर ओम प्रकाश, सफाई प्रभारी विकास कुमार, वार्ड-42 की पार्षद संध्या देवी, प्रतिनिधि भीम साह, निगमकर्मी धर्मेंद्र कुमार, प्रेम मिश्रा, आशीष कुमार, मोहित कुमार और स्थानीय लोग मौजूद थे।

Exit mobile version