Mukhyamantri Samagra Shahari Vikas Yojna: मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत आरा नगर निगम, पीरो नगर परिषद और जगदीशपुर, गड़हनी, बिहिया, कोईलवर व शाहपुर नगर पंचायतों के विकास के लिए 65 नई योजनाएं चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में शुरू की जाएंगी। इसका कार्यान्वयन बूडको से कराया जाएगा। भोजपुर जिला प्रशासन ने योजनाओं को अनुमोदित कर दिया है। इस क्रम में 39 योजनाओं का डेवलपमेंट प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) बनाने के लिए बूडको को भेज दिया है। शेष योजनाओं को भी डीपीआर के लिए भेजा जा रहा है।
बुडको ने कुछ डीपीआर तैयार भी कर लिया है। इन योजनाओं पर 10 करोड़ 50 लाख 54 हजार 860 रुपए खर्च होंगे। इस राशि को सभी नगर निकायों में सड़क, नाला, जलनिकासी, पुस्तकालय, पार्क, तालाब और छठ घाटों के निर्माण व सौंदर्यीकरण के लिए खर्च किया जाएगा। सभी निकायों को जनसंख्या के आधार पर राशि आवंटित की गई है। योजनाएं क्षेत्रीय विधायकों और विधान पार्षद की अनुशंसा पर स्वीकृत की गई हैं। उपलब्ध राशि से 2024-25 की बची योजनाएं और 2025-26 की नई योजनाएं प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत होंगी। संदेश क्षेत्र की विधायक किरण देवी ने कोईलवर नगर पंचायत के वार्ड संख्या-2 में सड़क, पाटन व नाला, वार्ड-3 में पुस्तकालय और पार्क, वार्ड 5/3 में महावीर मंदिर से जलील अंसारी के घर तक सड़क व नाला, वार्ड 2 व 3 में महावीर मंदिर से मानसिक आरोग्यशाला तक सड़क, वार्ड 10 में ओवरब्रिज के पास सीढ़ी, सरकारी बांध से राजेश्वर राय के घर तक सड़क और नाला, वार्ड संख्या 3, 5, 6 एवं 7 में छठ घाट निर्माण और सौंदर्यीकरण, वार्ड 14 में लोहा पुल से श्मशान घाट तक सड़क व नाला, वार्ड 2 में राजकुमार के घर से डिप्टी साहब के घर तक सड़क व नाला निर्माण की अनुशंसा की है।
पीरो नगर परिषद में आठ योजनाएं: तरारी क्षेत्र के विधायक विशाल प्रशांत ने पीरो नगर परिषद के वार्ड-4, 5, 6, 7 में सोलिंग, पीसीसी, आरसीसी नाला स्लैब, वार्ड-12 और 13 में माता शीतला मंदिर के पीछे पोखरा के चारों ओर पौधारोपण, पैदल पथ और सौंदर्यीकरण, वार्ड-14 में पड़ाव मैदान के चारों ओर सौंदर्यीकरण, मुक्तिधाम का जीर्णोद्धार व सासाराम रोड से पीरो स्टेशन तक नाला स्लैब निर्माण अनुशंसित किया था। एमएलसी श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने उज्जैन डिहरा पूर्वी टोला में स्कूल से गांव तक पथ व पीसीसी नाली निर्माण योजना दिया है। जगदीशपुर के विधायक राम विशुन सिंह ने पीरो नगर परिषद के वार्ड-1 में संभल टोला में राजू चौधरी के घर से मंगलेश चौधरी के घर तक पीसीसी, वार्ड-2 पर्वतपुर में बिहिया-पीरो पथ से दशरथ यादव के घर तक पीसीसी अनुशंसा किया।
जगदीशपुर नपं में एमएलसी श्रीभगवान सिंह कुशवाहा ने जगदीशपुर में पीरो-बिहिया पथ से वार्ड 15 मुसहर टोली के पास बिहिया रजवाहा में पुल, सवारथ साहू उच्च विद्यालय के खेल मैदान की चारदीवारी, गेट और सौंदर्यीकरण योजना दिया था। विधायक राम विशुन सिंह ने सवारथ साहू उच्च विद्यालय के पास बिहिया रजवाहा पुल से बथान नहर पुल तक पीसीसी व सदर बाजार दुलौर मोड़ से बिहिया-पीरो तक महादलित मुहल्ला होते सड़क निर्माण योजना दिया था।
आरा नगर निगम में 18 योजना आरा सदर के विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने पकड़ी, अनाइठ, करमन टोला व बेगमपुर मोहल्ले में जल-निकासी, गांगी पुल से उत्तर-दक्षिण ओवरब्रिज निर्माण, धरहरा-चंदवा बांध चौड़ीकरण, आरा-बक्सर फोरलेन से सलेमपुर पथ तक संपर्क पथ, सभी नालों को जोड़कर जलाशय बनाकर पानी को शुद्ध कर गांगी नदी में बहाव की योजनाएं दिया है।एमएलसी राधाचरण साह ने वार्ड 44 में एकता नगर से मनोज सिंह के घर तक पीसीसी-नाली, बाबू बाजार से महादेव रोड तक सड़क-नाला, वार्ड 19 डीएम कोठी रोड में पीसीसी-नाली, वार्ड 44 में प्रताप गेट से मोतीचंद साह के घर तक पीसीसी-नाली, वार्ड 37 में पीसीसी व स्लैब नाली, वार्ड 43 सिद्धार्थ नगर अनाइठ में पीसीसी, स्लैब नाला , वार्ड 45 हिंद कॉलोनी में पीसीसी व स्लैब नाला, बहिरो पिपरिया मेन रोड से अवधेश ठाकुर के घर और बालबांध मुखियाजी के मकान से चंदन सिंह के घर होते नहर तक पीसीसी व आरसीसी नाली, वार्ड 33 हनुमान टोला में पीसीसी और नाली, वार्ड 32 भलुहीपुर में पांच पीर से मीराचक बांध तक पीसीसी व नाली, मीराचक ट्रांसफार्मर से भलुहीपुर बम पुलिस हनुमान मंदिर तक पीसीसी और आरसीसी नाली, वार्ड 44 में गोढ़ना मेन रोड पर शंकर सिंह के घर से महातम सिंह के घर तक पीसीसी और नाली, वार्ड 41 नवादा में राजकीयकृत बालिका प्लस टू विद्यालय से पूरब गली तक पीसीसी पथ निर्माण की योजना दिया है।
