Site icon Ara Live

Muharram: परंपरागत रूप से निकला मुहर्रम का मातमी जुलूस, याद की गई शहीद हज़रत इमाम हुसैन की कुर्बानी

Muharram: मुहर्रम के अवसर पर रविवार को “यौमे आशूरा” के दिन आरा शहर में परंपरागत रूप से मातमी जुलूस निकाला गया। शिया समुदाय की अगुवाई में यह जुलूस महादेवा महाजन टोली नंबर 1 स्थित डिप्टी शेर अली के इमामबाड़ा से सुबह 9 बजे निकाला गया।

जुलूस महादेवा रोड, धर्मन चौक, टाउन थाना, नाला मोड़, पुरानी पुलिस लाइन होते हुए छोटी कर्बला मौलाबाग में जाकर समाप्त हुआ। ताज़िया जुलूस में कर्बला के शहीद हज़रत इमाम हुसैन और उनके 72 साथियों की कुर्बानी को याद कर नौहा पढ़ा गया और मातम किया गया।

शिया समुदाय के लोगों ने काले वस्त्र पहन कर शोक व्यक्त किया। शिया समुदाय द्वारा जुलूस में निकले ताजिए ढोल-नगाड़े व बैंड-बाजे के साथ काफी आकर्षक दिख रहे थे। गोपाली चौक और शीश महल चौक पर युवाओं ने गोल जमा कर आकर्षक तलवारबाजी, कलाबाजी और अन्य पारंपरिक करतबों का प्रदर्शन किया।

Exit mobile version