Site icon Ara Live

Mobile theif arrested: ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत स्टेशन पर हो रही थी गश्ती, संदेह होने पर पूछताछ से एक मोबाइल चोर पकड़ाया

Mobile theif arrested: वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त प्रकाश कुमार पंडा के आदेशानुसार आरपीएफ आरा ने ऑपरेशन यात्री सुरक्षा चलाई। इसी जाँच के क्रम में सहायक उप निरीक्षक प्रमोद कुमार भारती एवं आरक्षी गणेश कुमार राय व रंजीत कुमार स्टेशन गश्ती कर रहे थे।

इस दौरान एक व्यक्ति को संदिग्ध रूप से प्लेटफार्म नंबर तीन पर देखा। रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम फैज आलम बताया जो मुहल्ला गुरहट्टी गली, थाना नगर, जिला भोजपुर बताया का है। उसके पास से एक महंगा स्क्रीन टच मोबाइल फोन बरामद हुआ तथा उसने स्वीकार किया कि उसके पास से बरामद मोबाइल उसने किसी यात्री से चुराया है। जिसके संबंध में नियमानुसार उचित कार्रवाई करते हुए अग्रिम कार्रवाई के लिए जीआरपी आरा को सुपुर्द किया गया।

Exit mobile version