Site icon Ara Live

MM Mahila College: “ध्यान-ज्ञान -आनंद” विषय पर महिला कॉलेज में कार्यशाला आयोजित

एमएम महिला कॉलेज (MM Mahila College, Ara) के मनोविज्ञान विभाग ने एमए सेमेस्टर-टू के पेपर एईसी-वन के अंतर्गत छात्राओं के लिए एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला का विषय ध्यान-ज्ञान -आनंद’ था ।

यह कार्यशाला स्वयं सेवी संस्था “आर्ट ऑफ लिविंग’ के सहयोग से हुआ। रिसोर्स पर्सन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अमरेंद्र नारायण थे। हेड डॉक्टर सादिया हबीब ने इस कार्यशाला में आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्राचार्या प्रोफेसर मीना कुमारी ने छात्राओं को कार्यशाला के उद्देश्य और इसके महत्व के बारे में विस्तार से बताया। इसके साथ ही उन्होंने ध्यान के विभिन्न प्रकारों को भी छात्रों को समझाया।

डॉक्टर अमरेंद्र नारायण ने छात्राओं और उपस्थित शिक्षक और शिक्षिकाओं को योग और ध्यान की विभिन्न मुद्राओं को छात्रों को समझाया। उनका अभ्यास भी कराया और इनको अपने जीवन में नियमित रूप से करने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया। द आर्ट ऑफ लिविंग संस्था से जुड़े शांतनु ने भी योग और ध्यान की विद्यार्थी जीवन में क्या महत्व और किस तरह ये क्रियाएं जीवन को आसान बनाती हैं और निर्णय लेने की क्षमता विकसित करती है इस बात से सभी को अवगत कराया।

मनोविज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर वीनू ने आर्ट ऑफ लिविंग से जुड़ने के बाद अपने जीवन में आए हुए बदलाव को सभी के साथ साझा किया। मौके पर मनोविज्ञान विभाग की सभी शिक्षिका डॉक्टर विजयश्री, वीनू, डॉ विभा, डॉ रश्मि गुप्ता, डॉ अर्पणा कुमारी, डॉ कायनात एवं डॉ कंचन, डॉ मनोज कुमार, डॉ अमरेश कुमार, अंजू कुमारी,डॉ राजबाला , निवेदिता कुमारी ,डॉ पिंकी कुमारी, जेबा, अंजलि, रूपाली ,नीरू और रिचा सहित अन्य की अहम भूमिका रही।

Exit mobile version