Miscreants arrested with Pistol: ज़िले की टाउन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार की शाम छापेमारी कर अवैध हथियारों ,कारतूस और मैगजीन के साथ दो बदमाशों को धर दबोचा। दोनों की गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के धरहरा स्थित रामबाग मोहल्ले से हुई है।
पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने दो देसी पिस्टल, छह कारतूस और चार मैगजीन बरामद किया है। गिरफ्तार बदमाशों में बड़हरा थाना क्षेत्र के नथमलपुर गांव निवासी अमन कुमार और चौरी थाना क्षेत्र के धनछुआं गांव निवासी गोलू कुमार उर्फ दिनेश कुमार है।
दोनों टाउन थाना क्षेत्र के धरहरा रामबाग मोहल्ले में रहते है। इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। टाउन थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि धरहरा रामबाग मोहल्ले में दो बदमाश अपने घर में हथियार रखे हुए है। अपराध की योजना बना रहे है।
पकड़ने के लिए मोहल्ले के घरों में छापेमारी
टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय की नेतृत्व में टीम गठित कर पुलिस धरहरा के रामबाग मोहल्ले स्थित घरों पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस ने गोलू कुमार उर्फ दिनेश कुमार के घर से एक देसी पिस्टल व एक मैगजीन और अमन कुमार के घर से एक देसी पिस्टल, छह कारतूस व तीन मैगजीन बरामद किया गया ।
छापेमारी टीम में दरोगा अरविंद कुमार, प्रशिक्षु दरोगा प्रमोद कुमार और क्रॉस मोबाइल के अन्य जवान शामिल थे। टाउन थाना में कार्यरत दरोगा अरविंद कुमार के बयान पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी की है। पुलिस पहले के आपराधिक इतिहास के बारे में पता लगा रही है।

