Site icon Ara Live

Minor girl found unconcious: बेहोशी की हालत में मिली किशोरी, खुद को टीचर बताने वाली महिला पर परिजनो को शक

Minor girl found unconcious: भोजपुर में अपने घर से निकली किशोरी बेहोशी की हालत में मिली है। किशोरी कायमनगर बाजार स्थित दक्षिण ग्रामीण बैंक के पास से रविवार को मिली। नाबालिग गीधा थाना क्षेत्र के बीरमपुर गांव निवासी लव कुमार राय की 15 वर्षीया प्रीति कुमारी है।

किशोरी की मां ने कहा कि 18 अप्रैल को मेरे मोबाइल एक फोन आया था। फोन करने वाली ने कहा कि मैं बच्ची की स्कूल की प्रियंका मैम बोल रही हूं। मुझे मार्केटिंग के लिए जाना है। मैं प्रीति को साथ ले जा रही हूं। यह कर वो प्रीति को साथ ले गई। बाद में उसने अपना मोबाइल बंद कर दिया। परिजनों ने काफी खोजबीन की। शुक्रवार की शाम प्रियंका ने बच्ची को घर पर छोड़ा था। बच्ची उस समय होश में नहीं थी। वो घर आते ही सो गई थी।

किशोरी ने अपने घर वालों को किसी प्रकार की कोई बात नहीं बताई। उसने कहा कि मुझे चक्कर आ गया था। मुझे इलाज के लिए कोईलवर ले गई थी। रविवार की सुबह प्रियंका कुमारी नकाब लगाकर फिर से घर पहुंची और बच्ची को ले गई। मोबाइल को फिर से बंद कर दिया। जिसके बाद परिजन उसे खोजने निकले। इसी बीच रविवार की दोपहर बेहोशी की हालत में प्रियंका कुमारी के साथ परिजनों ने प्रीति को बरामद किया।

परिजन और स्थानीय ग्रामीण ने प्रियंका कुमारी को पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद पर परिजन किशोरी को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आए। परिजन किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं। हालांकि नाबालिग बेहोश कैसे और क्यों हुई। यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

गीधा थानाध्यक्ष उमूस सलमा ने बताया कि लड़की से पूछे जाने पर उसने बताया कि मैं उसे इलाज के लिए ले जा रही थी। जबकि उसके माता-पिता ने बताया कि उसे नशीला पदार्थ खिलाकर कहीं ले जाया जा रहा था। हालांकि मामले की जांच की जा रही है। जांच उपरांत थी क्लियर हो पाएगा।

Exit mobile version