Site icon Ara Live

Meeting of DDC: आईसीडीएस व सामाजिक सुरक्षा निदेशालय की योजनाओं की प्रगति के लिए हुई समीक्षा बैठक

Meeting of DDC: समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित आईसीडीएस एवं सामाजिक सुरक्षा निदेशालय की विभिन्न योजनाओं की प्रगति को लेकर बुधवार को उप विकास आयुक्त गुंजन सिंह की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गई। समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त ने सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक को जिले की सभी विधवा महिलाओं का समुचित सर्वेक्षण कर उन्हें शीघ्र विधवा पेंशन योजना से लाभान्वित करने को कहा। साथ ही, कबीर अंत्येष्टि योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों की पहचान कर उन्हें योजना का लाभ उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में आईसीडीएस के तहत राष्ट्रीय पोषण अभियान की समीक्षा करते हुए सभी लाभार्थियों का FRS शीघ्र पूर्ण करने तथा उसके अनुरूप पोषाहार का वितरण सुनिश्चित करने को कहा गया।इसके अलावा पोषण ट्रैकर में सभी प्रमुख संकेतकों का 100 प्रतिशत डेटा अपलोड कराने पर विशेष बल दिया गया।

उप विकास आयुक्त ने सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर नल के जल और शौचालय की सुविधाओं को सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी को बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत इस माह के निर्धारित लक्ष्यों को पूर्ण करने हेतु ठोस प्रयास करने के निर्देश भी बैठक में दिया गया। इसके साथ ही उप विकास आयुक्त ने पोषण ट्रैकर के माध्यम से आंगनवाड़ी केंद्रों के निरीक्षण को सघन और प्रभावी बनाते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में सहायक निदेशक,सामाजिक सुरक्षा, आईसीडीएस के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, पोषण अभियान के जिला समन्वयक, जिला मिशन समन्वयक समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी थे।

Exit mobile version