Site icon Ara Live

Meeting for Inspire award: इंस्पायर अवार्ड के लिए ज़िले के शिक्षकों की हुई बैठक, DPO चंदन प्रभाकर ने किया नेतृत्व

Meeting for Inspire award: शहर के हित नारायण क्षत्रिय स्कूल में इंस्पायर अवार्ड को लेकर बैठक हुई। यह बैठक दो पालियों में हुई। पहली पाली में आरा अनुमंडल के शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए। दूसरी पाली में पीरो और जगदीशपुर अनुमंडल के शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया।

बैठक का नेतृत्व जिला शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी चंदन प्रभाकर ने किया। इसमें जिले के सभी मध्य विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हुए। डीपीओ ने कहा कि शिक्षक बच्चों को वैज्ञानिक नवाचार के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है। जरूरत है उन्हें सही दिशा देने की।

चंदन प्रभाकर ने बताया कि समस्याओं का समाधान खोजने के लिए बच्चों को प्रोत्साहित करें। कई बच्चे ऐसे हैं, जिनका नजरिया विज्ञान में नया आयाम दे सकता है। शिक्षक धीरज कुमार ने इंस्पायर अवार्ड से जुड़ी तकनीकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पंजीकरण कैसे करना है, बच्चों का नामांकन कैसे होगा और इंस्पायर अवार्ड एप का उपयोग कैसे करें। तकनीकी टीम की ओर से चंद्रशेखर सिंह, प्रभारी, उच्च माध्यमिक विद्यालय धमार ने शिक्षकों से कहा कि वे समर्पण के साथ काम करें। इससे छात्रों को वैज्ञानिक रूप से मजबूती मिलेगी। स्वार्थ साहू उच्च विद्यालय के शिक्षक मोहम्मद आसिफ ने विज्ञान से जुड़े कई तथ्य साझा किए। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक मिलकर भोजपुर को इंस्पायर अवार्ड योजना में बेहतर स्थान दिला सकते हैं।

Exit mobile version