फटाफट

Matric toppers honoured: दसवीं की परीक्षा में अच्छे अंक लाने वाले विद्यार्थियों को जिला प्रशासन ने किया सम्मानित

Matric toppers honoured: प्रतिभाशाली विद्यार्थी जीवन में आइएएस, आइपीएस या अन्य कोई भी अधिकारी बनने का सपना रखते हैं। उनके इन सपनों को तब और जान मिलती है, जब उनके अच्छे प्रदर्शन पर वही अधिकारी उन्हें सम्मानित करे। ऐसा आयोजन गुरुवार को ज़िला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने समाहरणालय सभागार में किया। दसवीं की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले भोजपुर के मेधावी विद्यार्थियों को ज़िला पदाधिकारी तनय सुल्तानिया, पुलिस अधीक्षक राज व ज़िला शिक्षा पदाधिकारी अहसन ने सम्मानित किया।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना द्वारा प्रकाशित मैट्रिक परीक्षा परिणाम में जिले के टॉप 10 रैंक में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया। इस दौरान रैंक 1, रैंक 6, रैंक 8, रैंक 9 और रैंक 10 पर आने वाले मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। इसके साथ ही, जिले में संचालित शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित क्रैश कोर्स के टॉपर 22 छात्र-छात्राओं को भी जिला पदाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर, शिक्षा में नवाचार और रचनात्मक गतिविधियों को बढ़ावा देने वाले शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया, जिससे जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को बढ़ावा मिल सके।

कार्यक्रम के दौरान, जिला पदाधिकारी ने शिक्षा विभाग द्वारा तैयार किए गए दो महत्वपूर्ण पुस्तकों का भी विमोचन किया।

इस अवसर पर नजारत उप समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ (सर्व शिक्षा अभियान), डीपीओ (स्थापना), सर्व शिक्षा अभियान के लेखा पदाधिकारी, मीडिया प्रभारी सहित अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे।