Site icon Ara Live

Mahashivratri in Ara: महाशिवरात्रि पर महादेव के मंदिरो में भक्तों की भीड़, कई मंदिर है ऐतिहासिक

Mahashivratri in Ara: आज पूरे देश में महाशिवरात्रि मनाया जा रहा है। माहदेव के भक्त हर जगह मंदिरों में सुबह से हाई जलाभिषेक करने पहुँचे है। आरा के प्रसिद्ध बुढ़वा महादेव मंदिर, सिद्धनाथ मंदिर, पातालेश्वर मंदिर सहित शहर के अन्य छोटे-बड़े मंदिरों में भक्तों का सुबह से ही तांता लगा हुआ है। बम-बम भोले और हर-हर महादेव के मंत्रोच्चारण के बीच भक्तगण मंदिरों में भगवान शिव पर दूध, जल, शहद और बेलपत्र चढ़ाकर पूजा-अर्चना कर रहे हैं।

महाभारत कालीन है मंदिर का इतिहास

आरा का प्राचीनतम और ऐतिहासिक मंदिर बुढ़वा महादेव मंदिर प्राचीनतम और महाभारत कालीन है। ऐसा कहा जाता है कि इस मंदिर में पांडवों ने शिव की पूजा आराधना की थी. यही नहीं यहां बाणासुर के द्वारा भी भगवान भोलेनाथ की पूजा आराधना की बात कही जाती है। कुछ ऐसी ही कहावत और इसके प्राचीनतम इतिहास के कारण इन्हें बुढ़वा महादेव का मंदिर कहा जाता है।

ऐसा कहा जाता है कि मंदिर जीर्णोद्धार के समय जब शिवलिंग के चारों तरफ से खुदाई की जा रही थी तो लगातार कई फीट गहरी खुदाई के बाद भी शिवलिंग के दूसरे छोर का पता नहीं चल पाया। अंत में थक हार कर लोगों ने खुदाई बंद कर दी। भक्तों का विश्वास है कि अपनी हर ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए लोग बुढ़वा महादेव के पास हाजिरी लगाते हैं और महादेव उनकी इच्छा पूर्ण करते है।

Exit mobile version