Site icon Ara Live

Local Sports: स्कूली प्रतियोगिताओं में छात्र- छात्राओं ने जीते कई पदक, ज़ोनल लेवल में बनाई जगह

Local Sports: पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कम्प्लेक्स तथा डीएवी बीएसईबी केंद्र पर हुए योगा, बास्केटबॉल, स्केटिंग, बैडमिंटन, चेस तथा एथेलेटिक्स में बीएस डीएवी आरा के बच्चों ने अपना शानदार प्रदर्शन किया। कलस्टर वन के लिए आयोजित इस प्रतियोगिता में लगभग 26 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।

आरा के बीएस डीएवी की ओर से 14 वर्ष उम्र सीमा के अंतर्गत बालिका वर्ग बास्केटबॉल टीम ने डीएवी बक्सर की टीम को हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इस टीम में साक्षी (कैप्टन), श्वेता, वर्णिका, हर्षिता, सृष्टि, शाम्भवी, रिद्धि, सिद्धि, आराध्या, कृतिका तथा अनन्या शामिल थीं। वहीं योगा में उम्दा प्रदर्शन करते हुए बालिका व बालक वर्ग टीम ने भी अपनी-अपनी प्रतिस्पर्धाओं में स्वर्ण पदक हासिल किया। बालिकाओं में अनन्या, अंजलि, सौम्या, आकांक्षा तथा रिशिका ने तथा बालकों में अमन, सत्यम, ऋषभ, रीत्विक तथा आर्यन ने सामूहिक प्रदर्शन में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। इस बार विद्यालय की ओर से रोहित राज तथा दीक्षा प्रताप ने स्केटिंग की प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लिया। रोहित ने 500 मीटर तथा 300 मीटर में स्वर्ण पदक तथा दीक्षा ने 500 मीटर में रजत तथा 300 मीटर में कास्य पदक प्राप्त किया। एथलेटिक्स में तनिष्क निखिल ने 100 मी की दौड़ में कास्य पदक तथा शॉटपुट थ्रो में कास्य पदक प्राप्त किया। शतरंज तथा बैडमिंटन में भी विद्यालय के खिलाड़ियों ने सराहनीय प्रदर्शन किये।

इस प्रकार सभी स्वर्ण पदक प्राप्त टीमों ने जोनल लेवेल के लिए अपनी जगह बना ली है। इस बार की प्रतियोगिता में विद्यालय की झोली में कुल 26 स्वर्ण, चार रजत व तीन कास्य पदक आये। खेलों में विद्यार्थियों के उम्दा प्रदर्शन पर प्राचार्या नीशू जायसवाल ने खुशी जाहिर की। उन्होंने विद्यार्थियों तथा उनके प्रशिक्षकों तथा अभिभावकों को इसके लिए बधाइयाँ दी। प्राचार्या ने कहा कि हमारे बच्चों टीम भावना से खेलते हुए यह सफलता हासिल की है।

Exit mobile version