Site icon Ara Live

Liquour Recovered: 12 चक्का ट्रक से 1470 लीटर शराब ज़ब्त, गुप्त सूचना पर मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग ने पकड़ा

Liquour Recovered: भोजपुर में मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक 12 चक्का ट्रक से 1470 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। यह बरामदगी बक्सर-पटना फोरलेन पर गजराजगंज ओपी के बामपाली गांव के समीप हुई। पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त मद्य निषेध रजनीश ने बताया कि मद्य निषेध विभाग द्वारा जिले में शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में उन्हें गुप्त सूचना मिली की उत्तर प्रदेश की ओर से ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब पटना की ओर जा रही है। सहायक आयुक्त मद्य निषेध द्वारा निरीक्षक प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। बक्सर-पटना फोरलेन गजराजगंज थाना अंतर्गत बामपाली मोड के पास एक 12 चक्का ट्रक की जांच करने पर ट्रक के डाले से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की गयी।

ट्रक पर बिहार का निबंधन संख्या अंकित पाया गया। टीम ने ट्रक के चालक पटना जिले के मनेर थाना अंतर्गत हरदी छपरा वार्ड नंबर-9 निवासी सुनील कुमार तथा पटना जिले के अकीलपुर थाना अंतर्गत पानापुर गांव निवासी विक्कू कुमार को गिरफ्तार कर ली। उसे आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय को सुपुर्द कर दिया। उक्त वाहन से 8 पीएम स्पेशल व्हिस्की 180 एमएल का 768 पीस, रायल स्टैग व्हिस्की 750 एमएल का 24 पीस, कोल्ट बीयर 500 एमएल का 192 पीस, किंगफिशर बीयर 500 एमएल का 168 पीस, टूबर्ग बीयर 500 एमएल का 144 पीस, माउंट 6000 बीयर 500 एमएल का 1920 पीस एवं आफ्टर डार्क व्हिस्की 180 एमएल का 576 पीस, जो की कुल 3792 पीस में कुल 1471.920 लीटर होता है।

जब्त शराब का बाजार मूल्य करीब 16 लाख के करीब आंका गया। छापेमारी दल में निरीक्षक प्रकाश चंद्र, अवर निरीक्षक शिवम कुमार झा, सहायक अवर निरीक्षक राजकुमार राजा एवं सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार के साथ मद्यनिषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान शामिल थे।

Exit mobile version