फटाफट

Liquour recovered: बिना नंबर वाली लग्ज़री कार से 192 लीटर शराब बरामद, मौक़े से एक गिरफ़्तार

Liquour recovered: भोजपुर ज़िले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर ओवरब्रिज के समीप सोमवार को उत्पाद विभाग की टीम ने एक कार से 192 लीटर विदेशी शराब बरामद की। यह बरामदगी बक्सर-पटना फोरलेन पर हुई। टीम ने मौके से कार के चालक को गिरफ्तार कर लिया। वह पटना जिले के नौबतपुर थाना अंतर्गत करंजा गांव निवासी ललन प्रसाद का पुत्र हंस राज है।

जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त मद्यनिषेध रजनीश ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली की हरियाणा की ओर से कार से तस्करी कर भारी मात्रा में विदेशी शराब भोजपुर के रास्ते पटना की ओर जा रही है। सहायक आयुक्त मद्यनिषेध द्वारा निरीक्षक प्रकाश चंद्र के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। बक्सर-पटना फोरलेन पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दौलतपुर ओवरब्रिज के पास उजले रंग की क्रेटा कार को रोका गया। जांच करने पर कार के अंदर से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुई। कार पर निबंधन संख्या अंकित नहीं पाया गया। टीम ने मौके से कार के चालक को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे आगे की कार्रवाई के लिए न्यायालय को सुपुर्द कर दिया गया।

कुल 192 लीटर शराब की क़ीमत 4 लाख से ऊपर

बिना नंबर वाली इस कार से जॉनी वॉकर, रेड लेबल, ब्लैडेट स्कॉच व्हिस्की 750 एमएल का 120 पीस, स्काच व्हिस्की का 12 पीस, रॉयल स्टैग बैरल सलेक्ट व्हिस्की 750 एमएल का 60 पीस, बीयर 500 एमएल का 96 पीस बरामद हुआ। कुल शराब 288 पीस में 192 लीटर है। जब्त शराब का बाजार मूल्य करीब चार लाख रुपये आंका गया।

छापेमारी दल में निरीक्षक प्रकाश चंद्र, अवर निरीक्षक शिवम कुमार झा, सहायक अवर निरीक्षक राजकुमार राजा, एवं सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार के साथ-साथ मद्यनिषेध सिपाही, सैप और होमगार्ड के जवान शामिल थे.