Site icon Ara Live

Liquor Recovered: बामपाली गांव के पास फ़ोरलेन पर एक कार से 259 लीटर अंग्रेजी शराब ज़ब्त, उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ा

Liquor Recovered: बक्सर–पटना फोरलेन गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बामपाली गांव के पास मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने अंग्रेजी शराब की बड़ी खेत जब्त की है। उत्पाद विभाग की टीम ने शराब के साथ एक धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है। जानकरी के अनुसार लग्जरी कार से करीम 1368 बोतल, 259 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है। जप्त शराब का बाजार मूल्य करीब पांच लाख रुपया बताया जा रहा है। ज़ब्त शराब उत्तर प्रदेश मेड है। इसे लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पकड़े गए धंधेबाज पटना जिला के संपतचक थाना क्षेत्र के जगनपुरा गांव निवासी उपेन्द्र राय का पुत्र सुधीर कुमार है। इनके पास से JH05BM–0285 नंबर की मारुति सुजुकी कार भी बरामद की गई है। बताया जाता है कि सभी कर सवार तस्कर हरियाणा से लग्जरी कर के डिकी में अलग-अलग ब्रांड के अंग्रेजी शराब को छुपाकर पटना जा रहे थे।

जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग की टीम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बक्सर की ओर से एक लग्जरी कर पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब के खेत लाई जा रही है। इसके बाद उत्पाद विभाग की टीम हरकत में आई और बामपली के समीप उत्पाद विभाग की टीम ने कर को रुकवाया। इसके बाद जब कर की तलाश ली जा रही थी तब डीकी में 8 PM स्पेशल 750 के 24 पीस अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद किया गया। उत्पाद विभाग की टीम में अवर निरीक्षक राहुल कुमार दुबे, सहायक अवर निरीक्षक रविंद्र कुमार यादव, सहायक अवर निरीक्षक रवि कुमार एवं गिरिरक्षक के साथ सैप के जवान मौजूद थे ।

Exit mobile version