फटाफट

Liquor recovered: लग्जरी कार में 1020 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ़्तार, अनुमानित कीमत 6 लाख रुपए

Liquor recovered: मद्य निषेध और उत्पाद विभाग की टीम को बड़ी सफलता मिली है। विभाग ने पीरो में 1020 बोतल शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। लग्जरी कार से उत्तर प्रदेश से खेप लेकर आ रहा था। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 6 लाख रुपए है। तस्कर चंदन कुमार पटना जिला के फतुआ थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव का रहने वाला है।

सहायक आयुक्त रजनीश ने बताया उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप लाई जा रही है। इसके बाद टीम ने अगिआंव बाजार-पीरो मेन रोड के पास वाहन चेकिंग लगाया। इस दौरान कार से शराब बरामद हुआ।

पुलिस की पूछताछ में तस्कर ने बताया कि उसे गाड़ी बक्सर में मिली थी। पटना एयरपोर्ट ले जाना था। गाड़ी के आगे दो लोग रेकी कर रहे थे। पूछताछ के बाद तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उत्पाद विभाग की टीम में सहायक अवर निरीक्षक बालकेश्वर राम, मद्यनिषेध सिपाही के साथ गृहरक्षक और सैप के जवान मौजूद थे ।