Site icon Ara Live

Liquor Party in police station: अपने ही थाने में गिरफ़्तार हुए थानेदार साहब, सारण SP के आदेश पर हुई छापेमारी तो चल रही थी शराब पार्टी

Bihar। Liquor Party in police station: शराबबंदी वाले राज्य बिहार में शराब कांड के एक से एक मामले सामने आते रहते है। ताज़ा मामला बिहार के सारण का है, जहां एक थानेदार अपने ही थाने में गिरफ्तार हो गये। उत्पाद विभाग ने थानेदार समेत तीन पुलिसकर्मियों को थाने से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार पुलिसकर्मियों पर ड्यूटी के दौरान थाने में शराब पार्टी करने का आरोप है। सीएम नीतीश कुमार के आदेश पर लागू पूर्ण शराबबंदी कानून को सफल बनाने की सबसे बड़ी जिम्मेवारी बिहार पुलिस की भी है, लेकिन सारण जिले में पुलिसकर्मी ही शराब पार्टी करते पाये गये। मामला सारण के मशरक थाने का है। तीनों पुलिसकर्मियों को मशरक थाने में ही रखा गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

गुप्त सूचना के आधार पर हुई छापेमारी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, छपरा के मशरक उत्पाद थाने में शराब पार्टी की गुप्त सूचना सारण एसपी कुमार आशीष को मिल गई। उन्होंने जांच और कार्रवाई के लिए टीम बनाई। कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बीती रात उत्पाद थाने में बार डांसरों को बुलाया गया था और शराब की पार्टी(Liquor Party in police station) चल रही थी। एसपी के आदेश पर मढ़ौरा के डीएसपी और मशरक थाने की पुलिस ने छापेमारी की तो आपत्तिजनक स्थिति देख सभी हैरान रह गए। पुलिस के पहुंचते ही अफरतफरी मच गई।

जहरीली शराब से हुई कई मौतों का गवाह है यह ज़िला

जानकारी है कि मौके पर शराब का सेवन करते तीन पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया गया। उन्हें मशरक थाने पर ही रखा गया है और पूछताछ की जा रही है। एसपी कुमार आशीष ने इस घटना की पुष्टि की है। छपरा में पुलिस वालों की यह आपराधिक लापरवाही तब सामने आई जब मिलावटी शराब पीने से छपरा में मौत की कई घटनाएं हो चुकी हैं। दर्जनों की संख्या में शराब पीकर जान गंवा चुके हैं।

Exit mobile version