फटाफट

Liquar smugglers attack: छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर शराब तस्करों ने किया हमला, जवाबी कार्रवाई में एक तस्कर को लगी गोली

Liquar smugglers attack: भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में रविवार की शाम शराब की सूचना पर छापेमारी करने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर तस्करों ने हमला बोल दिया। इस दौरान उत्पाद विभाग की टीम पर जमकर ईट-पत्थर बरसाये जाने लगे। अचानक हुए इस हमले से उत्पाद विभाग का एक जवान जख्मी हो गया। घटना शाहपुर थाना क्षेत्र में की नगर पंचायत के वार्ड संख्या-3 की है।

हमले के बाद उत्पाद विभाग के साथ गए जवानो ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलानी पड़ी। इस दौरान गोली लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक जख्मी हो गया। जख्मी युवक को पैर में गोली लगी है। उसका ईलाज शाहपुर रेफरल अस्पताल में कराया जा रहा है।

घटना के बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गयी। सूचना पाकर शाहपुर तथा आसपास के थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी। घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने शाहपुर थाना मोड़ के समीप शव रख कर रोड जाम कर दिया, जिससे वाहनों का आवागमन ठप हो गया। मृतक की पहचान शाहपुर वार्ड नंबर-3 निवासी जगदीश यादव के 45 वर्षीय पुत्र सुशील यादव के रूप में हुई है। वहीं, जख्मी उत्तम यादव उसी मोहल्ले के निवासी दीनदयाल यादव का पुत्र है।

दूसरी तरफ़, जगदीशपुर उत्पाद टीम में तैनात घायल सैप जवान अरविंद कुमार बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर ASI अजय कुमार के नेतृत्व में वार्ड 3 में छापेमारी करने के लिए आए थे। छापेमारी के दौरान कुछ लोगों ने हमला कर कर दिया। इसकी सूचना हमने ASI को दी।