Site icon Ara Live

Liquar Siezed in Ara: पकड़ी गई पार्सल कंटेनर में लदी अंग्रेज़ी शराब की बड़ी खेप, कोइलवर पुलिस और मद्य निषेध इकाई की संयुक्त कार्रवाई

Liquar Siezed in Ara: पटना-बक्सर फोरलेन पर बुधवार की देर शाम कुल्हड़िया टोल प्लाजा के समीप कोइलवर पुलिस और मद्य निषेध इकाई की संयुक्त कार्रवाई में पार्सल कंटेनर में लदी अंग्रेजी शराब की खेप पकड़ी गई है। कंटेनर में कितनी मात्रा में शराब है इसकी पुष्टि ख़बर मिलने तक नहीं की जा सकी है।

कार्रवाई देर शाम की है। कंटेनर से शराब की खेप उतारी जा रही थी। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पार्सल कंटेनर में शराब की खेप पटना की ओर ले ज़ाया जा रहा है। सूचना की पुष्टि होते ही कुल्हड़िया टोल प्लाजा पर पुलिस ने जाल बिछा पकड़ने की कार्रवाई प्रारम्भ कर दी। जैसे ही एक पार्सल कंटेनर टोल के पास आया, उसे तलाशी के लिए रोका गया। रोकने के दौरान उसमें से दो युवक निकल कर भागने लगे, जिन्हें खदेड़ कर पकड़ लिया गया।

थाना लाकर जब पार्सल कंटेनर को खोला गया, तो उसमें कई तरह के लॉजिस्टिक पैकेट के बीच तीन दर्जन से अधिक कार्टून में शराब पायी गयी। बाकी के अन्य लॉजिस्टिक पैकेट में पार्सल थे, जिसमें कपड़े, कॉस्मेटिक, ग्लास, मेटल, प्लास्टिक समेत लाखों के आइटम थे। पुलिस ने बताया कि बरामद शराब कितनी है, यह सारे कार्टून अनलोड होने और गिनती होने के बाद ही पता चल पायेगा। जब्त पार्सल कंटेनर के साथ पकड़े गये दोनों युवकों से बरामद शराब के बारे मे पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version