Site icon Ara Live

Liquar Recovered: 3400 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ ट्रक ड्राइवर और खलासी गिरफ्तार, चंडीगढ़ से लाई जा रही थी खेप

Liquar Recovered: भोजपुर में बक्सर-पटना फोरलेन पर पुलिस ने 3400 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ ट्रक के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत लाखों में है। मद्य निषेध टीम पटना और गीधा थाने की पुलिस ने संयुक्त तौर पर कायम नगर ओवर ब्रिज के पास कार्रवाई की है।

पुलिस को चकमा देने के लिए गाड़ी के अंदर तहखाना बनाकर शराब को छिपाया गया था। चंडीगढ़ से खेप लाई जा रही थी। डिलीवरी दरभंगा में होनी थी। गिरफ्तार ड्राइवर अमित कुमार हरियाणा और खलासी विकास तिवारी उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी का रहने वाला है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

गाड़ी के अंदर तहखाना बना छिपाया

पुलिस के अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई है। मद्य निषेध विभाग को सूचना मिली थी कि ट्रक से अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप फोरलेन के रास्ते लाई जा रही है। इनपुट के आधार पर ओवर ब्रिज के पास एक ट्रक पकड़ा गया। तलाशी के दौरान तहखाने से 11850 बोतल व्हिस्की बरामद हुआ। इस धंधे में कौन-कौन शामिल है। इसका पता लगाया जा रहा है।

Exit mobile version