Site icon Ara Live

Liquar recovered: ट्रक के केबिन में गुप्त तहख़ाना बना छिपा रखा था अंग्रेज़ी शराब, मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ा

Liquar recovered: भोजपुर मद्यनिषेध एवं उत्पाद विभाग की टीम ने अंग्रेजी शराब की खेप को जब्त किया है। यह शराब दस चक्का ट्रक के डाला केबिन में बने गुप्त तहखाने से छिपाई गई थी। पटना-बक्सर फोर लेन गीधा थाना क्षेत्र के मुसहरी के पास इसे पकड़ा गया।

ट्रक से 2640 बोतल करीब 475.200 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई है। जिसकी बाजार में कीमत सात लाख है। उत्पाद विभाग ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया तस्कर पटना के बिहटा थाना क्षेत्र के रामपुर हसन लई निवासी सुधीर महतो के बेटे गोविंदा कुमार और बुधन महतो के बेटे राजीव कुमार है। इसमें राजीव ट्रक चालक है। इसके पास से एक दस चक्का ट्रक बरामद किया गया है। जिसका निबंधन संख्य UP78CT–2565 है।

गुप्त सूचना पर टीम गठित कर पकड़ा गया

ट्रक से धंधेबाज अंग्रेजी शराब को ट्रक के डाला केबिन के अंदर बने गुप्त तहखाने में छिपाकर उत्तर प्रदेश से पटना की ओर लेकर जा रहे थे। सहायक आयुक्त रजनीश ने अवर निरीक्षक राहुल कुमार दुबे के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। सहायक आयुक्त रजनीश ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी। एक ट्रक के डाला केबिन के ऊपर बने तहखाने में छिपाकर भारी मात्रा में विदेशी शराब उत्तर प्रदेश से लाई जा रही है।

टीम ने तकनीकी सूचना के आधार पर गीधा मुसहरी के पास वाहन चेकिंग के दौरान विदेशी शराब को बरामद किया गया। इस शराब तस्करी में और कौन-कौन शामिल है। इसकी जांच की जा रही है।

गिरफ्तार तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है। उत्पाद विभाग की टीम में सहायक अवर निरीक्षक मद्यनिषेध रविंद्र कुमार यादव, रवि कुमार और मद्यनिषेध सिपाही के साथ गृहरक्षक व सैप के जवान मौजूद थे ।

Exit mobile version