Site icon Ara Live

Liquar recovered: खाने के पत्तल की आड़ में चल रही थी शराब की तस्करी, 3924 बोतल अंग्रेज़ी शराब बरामद

Liquar recovered: भोजपुर जिले के चौरी थाना पुलिस ने खाने के पत्तल की आड़ में अंग्रेजी शराब की तस्करी का राजफाश किया है। एक 407 मिनी ट्रक को जब्त कर करीब 3924 बोतल बरामद किया गया है। साथ ही तस्करी में संलिप्त एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया आरोपित सुबोध कुमार सिंह गड़हनी के लसाढ़ी गांव का निवासी है। इसे लेकर थानाध्यक्ष विवेक कुमार के बयान पर हुई प्राथमिकी में गड़हनी के लसाढ़ी गांव निवासी राम बरत यादव समेत छह को आरोपित किया गया है।

इसकी जानकारी सोमवार को एसपी राज की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई है। जानकारी के अनुसार बिहार रजिस्ट्रेशन नंबर के एक मिनी ट्रक पर शराब तस्कर झारखंड के रांची के रास्ते अंग्रेजी शराब की खेप ला रहे थे। इस दौरान सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने डिलिया लख के पास घेराबंदी कर मिनी ट्रक को जब्त कर लिया। किसी को शक नहीं हो, इसलिए तस्कर ऊपर में 40 क्विंटल पत्तल से भरा बोरा रखे थे। जबकि, अंदर 171 कार्टन शराब छुपाकर रखी गई थी।

पुलिस को देखते ही तीन तस्कर फरार हो गए। जबकि, चौथे आरोपित सुबौध को धर दबोचा गया। मोबाइल भी जब्त कर लिया गया। इधर,थानाध्यक्ष विवेक ने बताया कि बरामद शराब पंजाब मेड है। झारखंड के रास्ते भोजपुर लाए थे। इस दौरान मानवीय सूचना के आधार पर टीम ने घेराबंदी कर शराब लदे मिनी ट्रक को जब्त कर लिया। जबकि, तीन भाग निकले। करीब 1539 लीटर शराब मिला है। मिनी ट्रक मालिक एवं चाालक को भी आरोपित किया गया है।

Exit mobile version