Site icon Ara Live

Liquar Recovered: कार की डिक्की से 130 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ़्तार

Liquar Recovered: चौरी थाना पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी चौरी थाना क्षेत्र के कनपहरी गांव से गुरुवार की शाम की. इसके अलावे पुलिस ने एक कार को जब्त किया है. जब्त कार की डिक्की से पुलिस ने 130 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की है.

गिरफ्तार तस्करों में बक्सर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के सगरा रसूलपुर गांव निवासी उपेंद्र यादव का पुत्र प्रिंस यादव एवं उसी गांव के निवासी चंद्रशेखर यादव का पुत्र अविनाश यादव शामिल है. इसकी जानकारी एसपी राज द्वारा प्रेस रिलीज जारी कर दी गयी.

प्रेस रिलीज में उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी के एक कार के डिक्की में अंग्रेजी शराब लेकर दो तस्कर कनपहरी आ रहे हैं. सूचना के सत्यापन उपरांत चौरी थानाध्यक्ष विवेक कुमार बाल के साथ वहां पहुंचे और दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान पुलिस ने उनकी कार की डिक्की से 130 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया एवं उक्त कर को भी जब्त कर लिया गया. इधर ,चौरी थानाध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि दोनों आरोपित बक्सर जिले से शराब लेकर चौरी थाना क्षेत्र के कनपहरी गांव के निवासी एक तस्कर को देने आये थे. उसके बाद वे लोग वहां से अलग-अलग जगह शराब डिलीवरी करनेवाले थे. वहीं, चौरी थाना में गिरफ्तार दोनों तस्करों के खिलाफ पुलिस ने बिहार मध निषेध अधिनियम एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है.

Exit mobile version