फटाफट

Lalu Yadav in Ara: राइस मिल के उद्घाटन में राजद सुप्रीमो लालू यादव पहुचें आरा, बोले- यहाँ अमित शाह की जगह नहीं

Lalu Yadav in Ara: राजद सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव सोमवार को भोजपुर जिले के चरपोखरी प्रखंड के सेमरांव गांव पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने सोनू नैंसी एग्रो प्राइवेट लिमिटेड राइस मिल का उद्घाटन किया, जो जिले का सबसे बड़ा राइस मिल होगा।

उद्घाटन समारोह में लालू यादव को चांदी का मुकुट पहनाकर सम्मानित किया गया। वहीं, उन्होंने विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार किया है। साथ ही राइस मिल का उद्घाटन पर पहुंचने पर खुशी जाहिर की।

लालू यादव ने इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे और उनके विधानसभा चुनाव में डेरा डालने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार में अमित शाह के लिए कोई जगह नहीं है। वहीं, उन्होंने आरा स्थित तनिष्क शोरूम में हुई लूट की घटना पर भी चिंता जताई और पुलिस से अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।

हर घंटे 8 टन चावल का उत्पादन, रोजगार का नया अवसर

राइस मिल के प्रोपराइटर सोनू राय ने कहा कि उन्हें गर्व है कि उनके प्रतिष्ठान का उद्घाटन लालू प्रसाद यादव ने किया और उन्हें आशीर्वाद देने के लिए यहां पहुंचे। यह मिल हर घंटे 8 टन चावल का उत्पादन करेगा, जिससे न सिर्फ किसानों को सीधा लाभ मिलेगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।