Site icon Ara Live

King of Bhojpuri Cinema: कौन है ‘किंग ऑफ भोजपुरी सिनेमा’, Pawan Singh ने बताया किसी और का नाम, फैंस ने कहा पावर स्टार ही बेस्ट

-वामिका कौशल।


भोजपुरी इंडस्ट्री अब बहुत बड़ी इंडस्ट्री का रूप ले चुकी है। भोजपुरी के कई कलाकार अब बॉलीवुड में दिखते है। भोजपुरी के कलाकार अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए जाने जाते हैं। वे न केवल फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग करते हैं, बल्कि गाने गाकर भी दर्शकों का दिल जीत लेते हैं।

रवि किशन, मनोज तिवारी, पवन सिंह और दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ जैसे सितारे अपनी गायकी और अभिनय के साथ-साथ राजनीति में भी सक्रिय हो चुके हैं।

स्त्री 2 में सुपरहिट गाने से पवन का बॉलीवुड आगमन

भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन के बाद पावर स्टार पवन सिंह ने भी भोजपुरी सिनेमा में अपना सिक्का जमाने के बाद बॉलीवुड में भी कदम रखा है। हाल ही में उन्होंने फिल्म ‘स्त्री 2’ का गाना गाया है, जो दर्शकों के बीच जबरदस्त हिट रहा। यह गाना सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। साथ हीं पवन ने भी राजनीति में एंट्री ले ली है।

पवन सिंह की नज़र में निरहुआ है किंग 

इन सबके बाद भी किंग ओफ़ भोजपुरी सिनेमा पूछने पर उन्होंने अपना नाम नहीं बताया। एक पॉडकास्ट में पवन सिंह से भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार के बारे में सवाल किया गया। इस सवाल के जवाब में पवन सिंह ने अपने साथी कलाकार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ की तारीफ करते हुए कहा, “हमने दिनेश लाल यादव का एक इंटरव्यू देखा था, जिसमें उनसे पूछा गया कि कौन नंबर वन, दो और तीन हैं। उन्होंने कहा था कि ये तीनों नंबर मेरे नाम से बुक हैं।” 

पवन सिंह ने आगे कहा, “यह रियल है कि हमारे दौर में सिल्वर जुबली फिल्म देने वाले जुबली स्टार दिनेश लाल यादव हैं।”


फैंस बोले- पावर स्टार पवन सिंह हैं बेस्ट

पवन सिंह के इस बयान पर उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा, “फिर भी पवन सिंह बेस्ट हैं।” कई फ़ैन्स बोले, पावर तो यहीं से शुरू होता है। वहीं, कई अन्य फैंस ने पवन और निरहुआ दोनों की तारीफ की।

Exit mobile version