Site icon Ara Live

Khel Pratiyogita Mashal: मशाल खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को उप विकास आयुक्त ने किया सम्मानित

Khel Pratiyogita Mashal: खेल विभाग, शिक्षा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना एवं जिला प्रशासन भोजपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के सभी विजेता खिलाड़ियों को शुक्रवार को भोजपुर की उप विकास आयुक्त गुंजन सिंह ने मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। उन्होने प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सभी खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया तथा राज्य स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता हेतु शुभकामनाएं दी।

ज्ञात हो कि आरा  के खेल भवन, महाराजा कॉलेज एवं  वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में खेल विभाग, शिक्षा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना एवं जिला प्रशासन भोजपुर के संयुक्त तत्वाधान में चार दिवसीय जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता आयोजित किया गया था। यह प्रतियोगिता गुरुवार को समाप्त हुई। प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, फुटबॉल, कबड्‌डी, वॉलीबॉल, साईक्लिंग का आयोजन किया गया था। प्रतियोगिता के अंतिम दिन अंडर 14 बालक वर्ग कबड्‌डी में शाहपुर की टीम विजेता एवं उपविजेता कोईलवर, कबड्‌डी अडर -16 बालक वर्ग में विजेता अगिआंव एवं उपविजेता संदेश की टीम, फुटबॉल अंडर 14 बालक वर्ग में विजेता बिहियां एवं उपविजेता संदेश, फुटबॉल अंडर 16 बालक वर्ग में विजेता बिहियाँ एवं उपविजेता आरा, वॉलीबॉल अंडर 16 बालक वर्ग में विजेता कोईलवर एवं उपविजेता बड़हरा की टीम रही।

इसी क्रम में शुक्रवार को खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए स्थानीय विद्या भवन में उप विकास आयुक्त गुंजन सिंह ने विजेताओं को मेडल एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी मानवेन्द्र कुमार राय, जिला खेल पदाधिकारी आलोक कुमार गौतम, जिला भविष्य निधि पदाधिकारी ईशान कुमार, जिला अल्प संख्यक कल्याण पदाधिकारी रतन कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी मदन नारायण सिंह, जिला लेखा पदाधिकारी श्याम किशोर पटेल, सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तिकरण नीतिश कुमार, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी अनुप्रिया मौजूद रहीं।

Exit mobile version