Khel Pratiyogita Mashal: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, खेल विभाग, पटना, भोजपुर जिला शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में खेल भवन एवं महाराजा कॉलेज में आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय “मशाल” प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता का गुरुवार को समापन हुआ। अंतिम दिन कबड्डी, एथलेटिक्स और फुटबॉल के रोमांचक मुकाबले खेले गए।
एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अंडर-14 वर्ग की 60 मीटर दौड़ में रंजन कुमार (+2 उच्च विद्यालय कौरा) ने पहला स्थान पाया। 600 मीटर रेस में मनु कुमार, लंबी कूद में राहुल कुमार और क्रिकेट बॉल थ्रो में सूरज कुमार सिंह विजेता बने। अंडर-16 वर्ग में 100 मीटर दौड़ में निहाल राज, 800 मीटर दौड़ में सुशील कुमार पाल, लंबी कूद में पंकज कुमार और क्रिकेट बॉल थ्रो में अमर कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 5 किलोमीटर साइकिल रेस में विकास कुमार विजेता रहे। प्रतियोगिता का संचालन यशवंत सिंह, उपाध्यक्ष बिहार एथलेटिक्स संघ की देखरेख में हुआ।
फुटबॉल प्रतियोगिता में भी कड़े मुकाबले देखने को मिले। अंडर-14 फाइनल में बिहिया ने संदेश को 3-0 से पराजित कर खिताब जीता। वहीं अंडर-16 वर्ग के फाइनल में बिहिया ने आरा को 2-1 से मात देकर कप अपने नाम किया। निर्णायक मंडल में शमशाद खान और धर्मेश उपाध्याय समेत अन्य रेफरी शामिल रहे।
कबड्डी फ़ाइनल में अगिआंव ने संदेश को हरा ख़िताब किया अपने नाम
कबड्डी प्रतियोगिता में अंडर-16 फाइनल में शाहपुर ने कोईलवर को 44-22 से हराकर खिताब जीता। वहीं, अंडर-14 फाइनल में अगिआंव ने संदेश को 55-47 से हराया। अगिआंव की कबड्डी टीम ने फाइनल में जीत हासिल कर विजेता का ख़िताब अपने नाम किया। फ़ाइनल में अगिआंव ने संदेश को हराया। इस मैच में शुरू से अंत तक मुकाबला काँटे का रहा। अंतिम समय में 55 अंक के साथ बढ़त बनाते हुए अगिआंव की टीम कबड्डी में विजेता बनी। अगिआंव की टीम सबसे पहले जगदीशपुर टीम को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। इसके बाद तरारी टीम को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाते हुए कोइलवर टीम को हराकर फाइनल में जगह सुनिश्चित की। फाइनल में संदेश और अगिआंव की टीम आपस में भिड़े।
टीम के जीत पर टीम लीडर धीरज कुमार ने कहा कि यह जीत कबड्डी टीम में खेल रहे छात्र के सार्थक प्रयास और खेल भावना से संभव हुआ है। टीम के कप्तान दीपू कुमार का बेहतरीन नेतृत्व के साथ ही साथ सभी खिलाड़ी अच्छे प्रदर्शन किए हैं। ठाकुर सत्यम नारायण सिंह भूषण कुमार, नीरज कुमार, पीयूष कुमार,सनी कुमार, बंटी कुमार, अमन कुमार , आर्यन कुमार की शानदार प्रदर्शन और बुद्धिशीलता परिचय ने अगिआंव की टीम को विजेता बनाया है।
मैचों के संचालन में निर्णायक मंडल के मुकेश कुमार सिंह, दीपक कुमार सिंह समेत कई रेफरी शामिल रहे।
समापन समारोह में जिला शिक्षा पदाधिकारी मानवेन्द्र कुमार, कला संस्कृति एवं युवा विभाग पदाधिकारी अनुप्रिया सहित कई अधिकारियों ने विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को मेडल, ट्रॉफी और नगद राशि देकर सम्मानित किया। मंच संचालन डॉ. सुनील पांडेय ने किया।
जिला खेल पदाधिकारी आलोक कुमार गौतम ने बताया कि प्रतियोगिता को सफल बनाने में बड़ी संख्या में शिक्षकों और खेल प्रेमियों की भूमिका रही।

