Site icon Ara Live

Khel Prartiyogita Mashal: अंडर-14 बालिका प्रतियोगिताओं में कोईलवर का दबदबा, आज होगी बालकों की प्रतियोगिता

Khel Prartiyogita Mashal: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, खेल विभाग पटना, भोजपुर जिला शिक्षा विभाग एवं जिला प्रशासन भोजपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय मशाल प्रतिभा खोज खेल प्रतियोगिता का दूसरा दिन मंगलवार को कई प्रतियोगिताएं हुई। प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय खेल भवन आरा और महाराजा कॉलेज मैदान में किया गया।

एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अंडर-14 बालिका वर्ग की 60 मीटर दौड़ में जूली कुमारी (कोईलवर) ने पहला स्थान, नंदनी कुमारी (जितौरा, पीरो) ने दूसरा और ज्योति कुमारी (शुकुलपुर, आरा) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 600 मीटर दौड़ में नंदनी कुमारी (वरनाव, जगदीशपुर) प्रथम, मनीषा कुमारी (बिहिया) द्वितीय और छोटी कुमारी (महुली, बड़हरा) तृतीय रहीं। लंबी कूद में प्रज्ञा कुमारी (गोरख, अगिआंव) ने पहला स्थान हासिल किया। साइकिलिंग 3 किलोमीटर में नंदनी कुमारी (जगदीशपुर) प्रथम, ब्यूटी कुमारी (बिहिया) द्वितीय और महिमा कुमारी (संदेश) तृतीय स्थान पर रहीं। क्रिकेट बॉल थ्रो में मेनका कुमारी (कोईलवर) प्रथम, रोजी खातून (उदवंतनगर) द्वितीय और गुड़िया कुमारी (जगदीशपुर) तृतीय स्थान पर रहीं।

100 मीटर दौड़ में ब्यूटी कुमारी (कोईलवर) ने पहला, समीक्षा कुमारी (सहार) ने दूसरा और खुशी कुमारी (शाहपुर) ने तीसरा स्थान पाया। 800 मीटर दौड़ में सुप्रिया कुमारी, वर्षा कुमारी और पम्मी कुमारी क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहीं। लंबी कूद में स्वाति कुमारी प्रथम, सुभद्रा कुमारी द्वितीय और मुस्कान कुमारी तृतीय रहीं।

प्रतियोगिता में विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को जिला खेल पदाधिकारी आलोक कुमार गौतम, जिला शिक्षा पदाधिकारी मानवेन्द्र कुमार राय, कला संस्कृति एवं युवा विभाग की पदाधिकारी कुमारी अनुप्रिया तथा मशाल शाखा प्रभारी नंद किशोर कुमार ने मेडल और कप प्रदान कर सम्मानित किया।

निर्णायक मंडल में मुकेश कुमार सिंह, आनंद कुमार सिंह, पुष्कर सिंह, आशीष कुमार, रजत कुमार, प्रिया कुमारी, शिवानी कुमारी, पंकज कुमार, पवन और दीपक कुमार सिंह शामिल थे।

आयोजन को सफल बनाने में अलख़ निरंजन, आशीष मिश्रा, कृष्ण कुमार सिंह, धर्मेन्द्र चौबे, अटल बिहारी, निरज कुमार सिंह, मिथलेश पाण्डेय, सुमन कुमारी, आंचल गोस्वामी, कल्पना श्रीवास्तव, जिज्ञासा, अंजु आनंद, मधु कुमारी और रूबी कुमारी की अहम भूमिका रही।

आज प्रतियोगिता के तीसरे दिन बालक वर्ग की खेल प्रतियोगिता होगी।

Exit mobile version