Site icon Ara Live

Jwellers loot case: स्वर्ण व्यवसाई से लूट के मामले में दो गिरफ़्तार, अन्य 5 सदस्यों का नाम आया सामने

Jwellers loot case: भोजपुर पुलिस ने ज्वेलर्स से लूट मामले सुलझा लिया है। लूट के वारदात में शामिल 2 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। विगत 13 जून को आरा-सासाराम हाइवे पर सेमरांव गांव के पास प्रीतम कुमार नामक स्वर्ण व्यवसाई से ढाई लाख कैश और जेवरात की लूट हुई थी।

अपराधियों की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के भलुहीपुर मोहल्ला निवासी मो. रिंकू और मो.शहजाद उर्फ कल्लू के तौर पर हुई है। 1200 कैश और 2 मोबाइल बरामद हुआ है। पूछताछ में गिरोह के 5 सदस्यों का नाम सामने आया है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। सभी के क्रिमिनल रिकॉर्ड को खंगाला जा रहा है।

ढाई लाख कैश और जेवरात की हुई थी लूट

पुलिस के मुताबिक संदेश के रामासाढ़ निवासी प्रीतम कुमार चरपोखरी में आभूषण का कारोबार करते हैं। 13 जून को किसी काम से आरा आए थे। लौटते समय सेमरांव मोड़ के पास हथियार के बल पर 5 अपराधियों ने घेर लिया। 2.50 लाख कैश और 30 ग्राम सोने के जेवरात लूटकर फरार हो गए। पीड़ित ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। जांच के लिए टीम का गठन किया गया था।

Exit mobile version