Site icon Ara Live

Job Camp in Ara: जिला नियोजनालय की ओर से जॉब कैम्प आज, Swiggy में होगी बहाली

Job Camp in Ara: भोजपुर में 16 अप्रैल दिन बुधवार की सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर आरा में जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। बेरोजगार युवा इसकी जानकारी के लिए जिला नियोजनालय कार्यालय परिसर कृषि भवन,आरा कैंपस में संपर्क कर सकते हैं।

जिला नियोजन पदाधिकारी नूर अहसन ने जानकारी देते हुए बताया कि जॉब कैम्प में आरा में निजी क्षेत्र की कंपनी ऑन द स्पॉट कैंपस में चयन करेगी। निजी क्षेत्र की कंपनी Swiggy ,आरा और पटना में अभ्यर्थियों के योग्यतानुसार कैंपस में चयन करेगी।

जॉब कैंप में भाग लेने वाले आवेदकों से अनुरोध किया गया है की वे NCS पोर्टल (www.ncs.gov.in) पर अवश्य निबंधित हो ले । कंपनी की ओर से आयोजित इस कैंप में सम्पूर्ण भोजपुर लिए बहाली की जाएगी ।

कैंपस चयन के बाद कंपनी द्वारा इस कैम्प में 18 वर्ष से 40 वर्ष तक के पुरुष एवं महिला बेरोजगारों को Delivery Boy पद के लिए होनहार युवाओं को ऑन स्पॉट रोजगार मिलेगा। जिसमें भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को निबंधन प्रमाण पत्र,पासपोर्ट साइज का फोटो,बायोडाटा (रिज्यूम) और सभी पत्र की मूल कॉपी जरूरी है ।

साथ ही जिला नियोजनालय,भोजपुर में ऑनलाइन निबंधन करा सकते है और कैम्प में भाग लेकर रोजगार के अवसर का लाभ ले सकते है । जॉब कैम्प में प्रवेश निशुल्क है। जिला नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि नियोजनालय की भूमिका ई पूरी प्रक्रिया में सिर्फ सुविधाप्रदाता के रूप में होगी ।

Exit mobile version