Job Camp: कृषि भवन परिसर में बुधवार को आरा जिला नियोजनालय के अंतर्गत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेला लगा। मेले में 1557 अभ्यर्थी रोजगार की तलाश में पहुंचे। निजी क्षेत्र की 26 कंपनियों ने स्टॉल लगाकर साक्षात्कार किया। इसमें 651 अभ्यर्थियों का स्थल चयन हुआ। मेले में 1000 से अधिक रिक्तियां दर्शाई गई थीं। इस दौरान 15 अगस्त को नियोक्ताओं द्वारा नियोजन पत्र भी वितरित किया गया।
इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन डीएम तनय सुल्तानिया, एमएलसी श्रीभगवान सिंह कुशवाहा, जिला योजना पदाधिकारी शारीक नूरुल हसन, जिला कृषि पदाधिकारी शत्रुघ्न साहू, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य विमल कुमार और जिला नियोजन पदाधिकारी अनीश तिवारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मंच संचालन जिला कौशल प्रबंधक संजय कुमार ने किया।

200 छात्र-छात्राओं को पुरस्कार
मौके पर जिला कौशल प्रबंधक राकेश कुमार और संजय कुमार, जिला कौशल विशेषज्ञ आलोक रंजन कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर अमृता कुमारी सिन्हा, जनार्दन प्रसाद सिंह, सुनील कुमार सहित सभी कर्मी व कंपनियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। नियुक्ति पत्र देते एमएलसी व डीएम। कुशल युवा कार्यक्रम के प्रशिक्षित युवाओं को प्रमाण पत्र नियोजन सह व्यावसायिक मार्गदर्शन मेले में कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षित छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। मालती तकनीकी एवं सामाजिक कल्याण संस्थान और डॉक्टर पीसी कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त 2024 बैच की चांदनी कुमारी को प्रथम पुरस्कार मिला। कुमारी आरुषि को द्वितीय, मौली जैन और कुमारी अपर्णा को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इन्हें प्रमाण पत्र, मोमेंटो और मेडल से सम्मानित किया गया। इसके अलावा करीब 200 छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान किए गए।
6 विभागों ने लगाए स्टॉल
युवाओं को व्यावसायिक मार्गदर्शन देने के लिए 6 विभागों ने स्टॉल लगाए। इसमें जिला उद्योग केंद्र, जीविका, जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान और औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रमुख रहे। युवाओं को करियर से जुड़ी समस्याओं को सुलझाने और सही चयन में मदद दी गई। इस अवसर पर ज़िलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत आत्मनिर्भर और विकसित बिहार की परिकल्पना है। इसमें युवा शक्ति देश की प्रगति का आधार है। श्रम संसाधन विभाग द्वारा रोजगार मेला लगाया गया। बाहरी राज्यों से भी कंपनियां भोजपुर आईं। मेले में शामिल युवाओं को सीधे चयन कर रोजगार दिया जा रहा है।

