Site icon Ara Live

Jansuraj: 3 सितंबर को काराकाट आ रहे प्रशांत किशोर, भोजपुर के कार्यकर्ताओं में भी ख़ासा उत्साह

Jansuraj: जनसुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर आगामी 3 सितंबर को काराकाट आ रहे हैं। जहां वे गोडारी मैदान में बिहार बदलाव सभा को संबोधित करेंगे। प्रशांत किशोर की इस सभा को लेकर भोजपुर के जनसुराजियों में भी ख़ासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इसे लेकर रविवार को जनसुराज आरा कार्यालय में एक बैठक हुई। बैठक में इस आगामी रैली व सभा में ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थिति सुनिश्चित की गई।

जिला अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा कि शाहाबाद में प्रशांत किशोर की सभा होने वाली है, तो भोजपुर जिले को बड़ी सहभागिता करनी है। इसे लेकर आरा, चरपोखरी, तरारी, जगदीशपुर, बड़हरा समेत सभी प्रखंड कार्यालयों में भी मीटिंग चल रही है। पंचायत स्तर तक जनसम्पर्क भी किया जा रहा है।

प्रदेश समिति सदस्य डॉ विजय गुप्ता ने कहा कि हम सबका योगदान इस सभा को सफल बनाएगा। जिला उपाध्यक्ष अशोक मानव ने कहा कि यह बदलाव की सभा है, व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई है। हम अपने हीरो के लिए ट्रेन भर कर जाएंगे।

जिला प्रवक्ता रूपेंद्र मिश्र ने सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों से एक अनुमानित आंकड़ा लेकर सबको अपनी जिम्मेदारी निभाने को कहा। उन्होंने कहा कि सबका योगदान हमें संबल करेगा। आरा प्रखंड अध्यक्ष दीपक सिंह ने बढ़चढ़ कर सबको हिस्सा लेने का आमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि हमलोग आरा वाले हैं, पूरे उत्साह से साथ देंगे।

कार्यालय प्रभारी अनिल मिश्र ने सभी के नाम व आंकड़े अंकित करते हुए आगे सामंजस्य स्थापित करने का आश्वासन दिया। संचालन करते हुए संगठन जिला उपाध्यक्ष धीरेन्द्र पांडे ने कहा कि संगठन ही हमारी ताकत है। सभी लोग अपनी हिस्सेदारी दें।

लगातार बढ़ रहा है जनसुराज भोजपुर का कुनबा

जनसुराज भोजपुर के रविवार की बैठक में भी 30 नए साथियों ने सदस्यता ग्रहण की। सभी का स्वागत अंगवस्त्र देकर संरक्षक देवेंद्र यादव ने किया। इस दौरान सभी उपस्थित सभी कार्यकर्ता आगामी सभा को लेकर काफी उत्साहित रहे। इस दौरान सभी ने कई बार जय बिहार, जय जय बिहार के नारे लगाए।
बैठक में संरक्षक देवेंद्र यादव, जिलाध्यक्ष अभय सिंह, वरिष्ठ सदस्य जाकिर हुसैन, पर्यवेक्षक विजय गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष अशोक मानव, चुनाव प्रभारी गोविंद सिंह, जिला प्रवक्ता रूपेंद्र मिश्र, जिला कार्यालय प्रभारी अनिल मिश्र, संगठन जिला उपाध्यक्ष धीरेन्द्र पांडे, आरा प्रखंड अध्यक्ष दीपक सिंह, JSPT आरा प्रभारी स्पर्श समेत कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे

Exit mobile version