Site icon Ara Live

Jansuraj Yuva Sangharsh Yatra: जनसुराज युवा संघर्ष यात्रा के तहत पूर्व IPS आनंद मिश्र 14 को आ रहे भोजपुर, ज़ोर-शोर के स्वागत की चल रही तैयारी

Jansuraj Yuva Sangharsh Yatra: जनसुराज युवा मोर्चा के अध्यक्ष पूर्व IPS आनंद मिश्र की अगुआई में चल रही जनसुराज युवा संघर्ष यात्रा 14 फ़रवरी को भोजपुर ज़िले में प्रवेश करने वाली है। इसे लेकर भोजपुर के जनसुराजी कार्यकर्ताओं में ख़ासा उत्साह बना हुआ है। आनंद मिश्र के स्वागत की तैयारी खूब ज़ोर- शोर से चल रही है। जनसुराज युवा संघर्ष यात्रा अपने 27वें दिन बक्सर ज़िले से भोजपुर ज़िले की ओर बढ़ रही है। आगामी 14 फ़रवरी, शुक्रवार को ब्रह्मपुर से होते हुए जनसुराजी यात्रियों का क़ाफ़िला मोटरसाईकिल से करनामेपुर, शाहपुर में प्रवेश करेगा।

आनंद मिश्र के भव्य स्वागत के लिए पार्टी के कार्यकर्ता पूरी तैयारी में है। इसे लेकर लगातार बैठके चल रही है। बुधवार को इसे लेकर शाहपुर, बिहियाँ व जगदीशपुर में बैठक की गई। उसके पूर्व सुभद्रा कॉम्प्लेक्स, चंदवा स्थित ज़िला कार्यालय में बैठक आयोजित हुई। ज़िला प्रभारी कन्हैया सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यात्रा का रोड मैप बताया गया। उन्होंने कहा कि हम सबको एतिहासिक स्वागत की तैयारी करनी है।

ज़िला अध्यक्ष अभय सिंह ने कहा यह बाबू वीर कुंवर सिंह का ज़िला है। यहाँ बुजुर्ग व्यक्ति भी युवा माना जाता है। तो समझिए युवाओं कि संख्या कितनी होगी। हम सभी भव्य स्वागत की तैयारी में है।

महिला ज़िला अध्यक्ष डॉ पद्मा ओझा ने कहा कि आनंद मिश्रा बिहार के युवाओं के लिए इस संघर्ष यात्रा पर निकले है। हमारा भोजपुर ज़िला उनका दिल खोल कर स्वागत करेगा। शाहपुर का करनामेपूर एंट्री पोईंट है। यहाँ हम लोग पहला स्वागत करेंगे।

युवा अध्यक्ष सोनू पासवान ने कहा कि युवाओं का पूरा जत्था हमारे साथ है। वैसे भी आनंद जी हम सभी युवाओं के लिए प्रेरणाश्रोत है। उनके व्यक्तित्व का सकारात्मक प्रभाव बिहार के हर युवा पर होता है। अपनी बाइक के साथ हज़ारों युवा उनके साथ चलेंगे। भोजपुर में युवा जोश भरा है।

कौशलेंद्र सिंह ने कहा कि यात्रा के साथ- साथ हम सभी बढ़ेंगे, उनकी यात्रा के हर पड़ाव पर युवा खड़े मिलेंगे। शाहपुर ज़िला सचिव सौरभ पांडेय ने कहा कि शाहपुर का हर युवा यूथ आइकन आनंद मिश्रा को देखना चाहता है। उनकी सोच ने युवाओं को नई धारा दी है। शाहपुर के हर घर में वोटर नहीं नेता पैदा होते है और हर घर का युवा स्वागत के लिए तैयार है।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक में ज़िला संयोजक चंद्रभानु गुप्ता, अनुरानी झा, कृष्ण कुमार, धीरेंद्र पांडेय, परिधि गुप्ता, बम ओझा समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। सबने स्वर में जनसुराज युवा संघर्ष यात्रा को भोजपिर ज़िले में ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।

Exit mobile version