Site icon Ara Live

Jansuraj Udghosh Karyakram: झौआ- बेलवनिया में हुआ जनसुराज उद्घोष कार्यक्रम, डॉ पद्मा ओझा ने 300 लोगों को दिलाई सदस्यता

Jansuraj Udghosh Karyakram: जन सुराज पार्टी की महिला अध्यक्ष डॉ पद्मा ओझा के नेतृत्व में शनिवार को जनसुराज उद्घोष कार्यक्रम आयोजित हुआ। यह कार्यक्रम झौआ- बेलवनिया मैदान में हुआ। सम्बोधित करते हुए डॉ पद्मा ओझा ने जनता को जसुराज पार्टी के उद्देश्य व लक्ष्य बताए। उन्होंने कहा कि हम राजनीति में व्यवस्था बदलने के लिए आए है। लोग पिछले कई दशक से सिर्फ़ लालू यादव व नीतीश कुमार के शासन में रहे है। बिहार के लोगों को जो मिलना चाहिए वो नहीं मिला, ना सम्मान, ना रोज़गार, ना पलायन से मुक्ति और ना मूलभूत सुविधाएँ। ऐसे में अब वक्त आ गया है कि सत्ता नए हाथो में जाए और व्यवस्था बदले। जनता को उनका अधिकार मिलना चाहिए। भ्रष्टाचार में लिप्त निकम्मी सरकार नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि जनता प्रशांत किशोर से काफ़ी प्रभावित है और इसका परिणाम आगामी चुनाव में दिखेगा।

इस अवसर पर उन्होंने सौ लोगों को जन सुराज के सहभागिता पत्र के साथ सम्मानित किया। साथ हीं 300 स्थानीय लोगों को जन सुराज का सदस्य भी बनाया गया।

कार्यक्रम में जनसुराज पार्टी भोजपुर के ज़िला अध्यक्ष अभय सिंह, संयोजक चंद्रभानू गुप्ता, विनय कृष्ण मिश्रा, अनुरानी झा, विनय मिश्रा, आशा देवी, शिव शंकर सिंह, विनय शर्मा, शिवम् ओझा, उमेश तिवारी, रामा शंकर पांडेय शामिल हुए।

Exit mobile version