Site icon Ara Live

Jansuraj Party Ara: जय बिहार जय-जय बिहार के उद्घोष के साथ जनसुराज भोजपुर ज़िला कमिटी की घोषणा, अभय सिंह बने ज़िलाध्यक्ष

Jansuraj Party Ara: प्रशांत किशोर के नेतृत्व वाली जनसुराज पार्टी ने बिहार में स्वच्छ राजनीति का बिगुल फूंक रखा है। आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र पार्टी, राज्य से लेकर ज़िला स्तर तक सशक्त बन रही है। इसी क्रम में आरा, भोजपुर में मंगलवार को जनसुराज के जिला संगठन घोषणा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें संघटन को विस्तार व मज़बूती देने, जिले में पार्टी की नीतियों को प्रभावी रूप से लागू करने एवं कार्यों के सही क्रियान्वयन को लेकर भोजपुर ज़िले के लिए गठित कमिटी की घोषणा की गई।संगठन घोषणा के इस कार्यक्रम में लगातार जय बिहार जय-जय बिहार के नारे लगते रहे।

अभय सिंह ज़िलाध्यक्ष व शिवशंकर सिंह बने ज़िला महासचिव

जनसुराज पार्टी ने भोजपुर जिले के लिए अभय सिंह को जिलाध्यक्ष, शिव शंकर सिंह को जिला महासचिव, पद्मा ओझा को महिला ज़िला अध्यक्षा, सोनू पासवान को युवा जिला अध्यक्ष, अवध कुमार सिंह को किसान ज़िला अध्यक्ष एवं राकेश तिवारी को जिला मुख्य प्रवक्ता बनाया है। इसके साथ ही ज़िला उपाध्यक्ष के रूप में ददन सिंह, नागेंद्र प्रसाद सिंह, मुन्ना सिंह, रामाशंकर सिंह, अशोक मानव, अश्वनी कुमार चौबे, हीरा लाल प्रसाद, मदन साह, उपेन्द्र नारायण सिंह, राम नारायण राम, वीरेंद्र सिंह, सुनील सिंह, राजीव सिंह, विनय कुमार सिंह एवं गुड़िया देवी चुनी गई। डॉ ब्रजनंदन शर्मा, सच्चिदानंद सिंह, विनय कृष्ण मिश्र, सतीश कुमार मुन्ना, मुकेश कुमार प्रसाद, उधारी साह, फ़ारूख खान, धनंजय प्रसाद, ओम सिंह, राजकुमार साव, गोविंद सिंह, अनिता प्रसाद, अत्रि जी तिवारी, रेखा कुमारी पासवान एवं सौरभ पांडेय को विभिन्न प्रखंडो के लिए ज़िला सचिव बनाया गया है। साथ ही पार्टी ने चंद्रभानु गुप्ता को जिला संयोजक, सतेंद्र मेहता को आरा सदर अध्यक्ष, विष्णु शंकर पांडे को पिरो अनुमंडल अध्यक्ष और गुप्तेश्वर शाह को जगदीशपुर अनुमंडल अध्यक्ष के रूप में जिम्मेदारियां सौंपी।

 

डिस्ट्रिक्ट स्टीरिंग कमिटी का भी हुआ गठन

जनसुराज पार्टी के जिला प्रभारी कन्हैया सिंह ने संगठन के तमाम दायित्वों की घोषणा की। पार्टी ने ज़िले के संस्थापक सदस्यों के साथ विचार- विमर्श कर ज़िले में पार्टी के कार्यों को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए कार्यवाहक समिति (डिस्ट्रिक्ट स्टीरिंग कमिटी) का भी गठन किया है। इसमें गणेश प्रसाद, देवेंद्र कुमार, राम कुमार सिंह, मो यूनुस खान एवं हुलास राम है।

इस कार्यक्रम में अन्य कई जनसुराजियों को भी अहम दायित्व सौंपे गए। इनमें पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविंद सिंह, एस के सिंह, प्रतिरोध राम, कृष्ण सिंह, सलमा बेगम, किरण सिंह, घनश्याम राय, संजीव सिंह, शीला गुप्ता, विनय प्रताप सिंह व कई अन्य शामिल रहे।

पटना में चल रहे सत्याग्रह में शामिल होने का आह्वान

जनसुराज पार्टी के जिला प्रभारी कन्हैया सिंह ने सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से पटना में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर के नेतृत्व में हो रहे सत्याग्रह में शामिल होने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बिहार के कोने-कोने से लोग इस सत्याग्रह में अपनी भागीदारी दे रहे हैं। भोजपुर जिले से भी कार्यकर्ताओं और समाज के लोगों को इसमें शामिल होकर अपना समर्थन देना चाहिए।

अरविंद सिंह ने कहा, “यदि समाज के किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या है, तो वे सत्याग्रह में पहुंचकर अपनी बात रख सकते हैं। यह जन सुराज का मंच है, जहां हर समस्या का समाधान ढूंढने का प्रयास किया जाएगा।

Exit mobile version