Jansuraj Party Ara: राज्य को सही लोग और सही सोच के साथ ही जनता को नया विकल्प देने के लिए प्रशांत किशोर जनसुराज पार्टी की स्थापना कर लगातार कार्य कर रहे है। उनके ये कार्य अब संगठन के रूप में हर ज़िले में दिखने शुरू हो गए है। इस क्रम में भोजपुर ज़िला भी जनसुराज की सोच को घर- घर तक पहुँचाने के उद्देश्य के साथ कमर कस तैयार है। इसे लेकर आरा के चंदवा में शनिवार को भोजपुर ज़िला कार्यवाहक समिति की पहली बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता ज़िला प्रभारी कन्हैया सिंह ने की। उन्होंने संगठन के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए पहली बैठक में स्वागत किया। सम्बोधित करते हुए कन्हैया सिंह ने कहा की पद मिलना या ना मिलना आपके उद्देश्य को नहीं डिगा सकता। हम सबका समर्पण हमारे पद से कहीं ऊपर का है। हम सभी का अभी एक ही उद्देश्य है। बिहार को बदलना और जनता को नया विकल्प देना। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आगे की रणनीति पर काम करने को लेकर चर्चा की। सबके नाम की घोषणा करने के साथ- साथ उन्होंने सबके बीच एक पारिवारिक सामंजस्य बिठाने के लिए संकल्पित किया। उन्होंने कहा कि यह संगठन एक परिवार है। यहाँ हम सभी को मिलजुल कर इस परिवार को बढ़ाना है। कार्यों को सुचारू ढंग से चलाने के लिए अनुमंडल/ प्रखंड स्तर तक कार्यकारिणी बनाई जाएगी और बूथ लेवल तक सबके काम तय किए जाएँगे।
आगे की रणनीति पर रास्ता दिखाते हुए संरक्षक मंडल के सभी अनुभवी अभिभावको ने युवाओं को प्रेरित किया। अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा की संगठन को सींचना पड़ता है। ये एक दिन में होने वाला कार्य नहीं है। सतत प्रयास करते रहना है। तब सफलता ज़रूर मिलेगी।

सुभद्रा कॉम्प्लेक्स में होगा भव्य कार्यालय, जल्द होगा उद्घाटन
ज़िला अध्यक्ष अभय सिंह ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारा सबसे पहला उद्देश्य था एक कार्यालय तय करना। जब परिवार है तो एक घर भी होना चाहिए। आज हमलोगो ने तय किया है की चंदवा के सुभद्रा कॉम्प्लेक्स में अपना ज़िला कार्यालय होगा। हर जनसुराजी का यहाँ स्वागत है। सभी अपनी बातें कहने- सुनने, मिलने- जुलने, कार्यक्रम तय करने या किसी भी कार्य को स्वरूप देने के लिए, पार्टी के निहित किसी भी कार्य के लिए कार्यालय का इस्तेमाल कर सकेंगे। अब यहाँ से हमलोग सभी अपने कार्यों को समझेंगे और उसपे यथाशीघ्र अमल करना शुरू करेंगे। अपने रोल को समझकर उसपे कार्य करना आवश्यक है।
सही लोग, सही सोच, सामूहिक प्रयास ही सफलता का मंत्र
महिला अध्यक्षा डॉ पद्मा ओझा ने सम्बोधित करते हुए सभी पदाधिकारियों का उत्साह वर्धन किया। उन्होंने कहा कि पार्टी का स्लोगन हम सबकी प्रेरणा है। सही लोग, सही सोच और सामूहिक प्रयास। ये स्लोगन ही सब स्पष्ट कर देता है। हम सही लोग है, हमारी सही सोच है तभी हम सबने यहाँ तक का सफ़र तय किया है और अब वक्त है सामूहिक प्रयास का। जब परिवार बन गया तो अब सामूहिक प्रयास होगा और सामूहिक प्रयास के बाद सफलता निश्चित ही प्राप्त होनी है। सबको साथ मिलकर काम करना होगा। महिला, पुरुष, युवा साथी सभी हर क्षेत्र में हर जगह घर- घर तक जाकर लोगों से मिलेंगे तो जनसुराज घर- घर पहुँचेगा।
आनंद मिश्रा की युवा संघर्ष यात्रा का होगा भव्य स्वागत
युवा अध्यक्ष सोनू पासवान ने आगामी योजना के तहत आनंद मिश्रा की अगुआई में चल रही जनसुराज युवा मोर्चा की युवा संघर्ष यात्रा का भोजपुर में भव्य स्वागत करने की बात कही। उन्होंने कहा कि भोजपुर में यह स्वागत इतना भव्य हो की सभी देखते रह जाएँ। हम सभी युवा कदम से कदम मिला कर चलने को तैयार हैं। सही मार्गदर्शन मिले तो हम सभी युवा जोश के साथ हर लड़ाई लड़ने को तैयार है।
शाहपुर क्षेत्र से भारी संख्या में आए कार्यकर्ताओं की ओर से ज़िला सचिव सौरभ पांडेय ने कहा की बक्सर से भोजपुर में प्रवेश के दौरान ही हमलोग आनंद मिश्रा का स्वागत करेंगे। वहाँ से हम सभी जागरूकता की इस यात्रा में साथ होंगे। अपने ज़िले के लिए हमलोग हर वक्त तैयार है और हम सभी को मिलजुल कर संगठन को मज़बूती देना है।
सभी वक्ताओं ने संगठन को मज़बूत करने एवं आगे की योजनाओं को क्रियान्वित करने की बात कही तथा सभी ने अपनी बातें रखी।
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कमलेश तिवारी ने कहा यह शुरूवात है। हम सभी को लम्बा सफ़र तय करना है। प्रशांत किशोर के हाथ को मज़बूत बनाना है और राज्य की त्रस्त जनता को सही विकल्प देना है। जो जनता झूठे लोगों से ठगी जा रही है उनका भरोसा जीतना है और इसके लिए हम सभी को मेहनत करनी पड़ेगी।
बैठक में चंद्रभानु गुप्ता, रूपेन्द्र मिश्र, राहुल सिंह, विरेंद्र कुमार ओझा, गोविंद कुमार, कौशलेंद्र कुमार सिंह, धीरेंद्र पांडेय, प्रतिरोध कुमार, उपेन्द्र कुमार यादव, विनय कृष्ण मिश्रा, रामा शंकर सिंह, सच्चिदानंद सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

