फटाफट

Jansuraj Meeting: 3 सितंबर को विक्रमगंज में आ रहे प्रशांत किशोर, योजना को लेकर भोजपुर ज़िला कार्यालय में हुई भव्य बैठक

Jansuraj Meeting: भोजपुर में जनसुराज की एक बैठक आरा कार्यालय में गुरुवार को हुई। बैठक की अध्यक्षता संदेश के पूर्व विधायक व राज्य समिति सदस्य सिद्धनाथ राय ने की। उन्होंने सम्बोधित करते हुए कहा कि भोजपुर ज़िला या यूँ कहे की शाहाबाद क्षेत्र प्रशांत किशोर का अपना क्षेत्र है। यहाँ हमलोगो को पूरा ज़ोर लगाकर उनका साथ देना है। अपने ज़िले के तरफ़ से हमें बिहार को अग्रणी बनाने में सहयोग करना है।

बैठक में मुख्य रूप से प्रशांत किशोर के आगामी 3 सितंबर को होने वाली सभा को लेकर महत्वपूर्ण दिशानिर्देश दिए गए। ज़िलाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की एक सभा 3 सितंबर को विक्रमगंज में होने वाली है। यह सभा पहले भोजपुर ज़िले के जगदीशपुर विधानसभा में होने वाली थी। पर, अब पूरे शाहाबाद को ध्यान में रखते हुए इस सभा को विक्रमगंज में कराया जाएगा। उन्होंने सभी अनुमंडल, प्रखण्ड एवं पंचायत अध्यक्षों से ज़्यादा से ज़्यादा लोगों के साथ सभा में आने की अपील की।

बैठक में संगठन को विस्तार देने व मज़बूत करने पर भी चर्चा हुई। ज़िला महासचिव चंद्रभानु गुप्ता ने कहा कि संगठन की ताक़त सभी प्रखण्ड व पंचायत स्तर के कार्यकर्ता हैं। उन्होंने सभी प्रखण्ड अध्यक्षों से 17 सदस्यीय कमिटी की सूची माँगी। साथ हीं, जो सदस्य सक्रिय नहीं हो पा रहे उन्हें साथ रखते हुए अन्य लोगों को बेहतर संचालन के लिए साथ लाने को कहा गया। बैठक में सभी प्रखण्ड से प्रभारी के लिए भी नाम लिया गया।

40 नए लोगों ने ग्रहण की सदस्यता

ज़िला कार्यालय में आयोजित बैठक में गुरुवार को 40 नए लोगों ने जनसुराज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इसमें भारतीय नौसेना से अवकाशप्राप्त विद्यासागर सिंह भी रहे। उन्होंने कहा कि नौकरी के दौरान मैंने देश की सेवा की है। अब रिटायरमेंट के बाद भी किसी ना किसी रूप में अपने प्रदेश की सेवा करना चाहता हूँ। ईमानदार लोगों के लिए राजनीति में जनसुराज एक बेहतर विकल्प है।

बैठक में संरक्षक देवेंद्र यादव, विचार मंच से सुधीर मिश्र, शाहाबाद चुनाव अभियान समिति के नवीन राय, प्रदेश समिति से हरि जी तिवारी, चंद्रशेखर सिंह, ज़िला अध्यक्ष अभय सिंह, महासचिव चंद्रभानु गुप्ता, अभियान समिति संयोजक सलमा बेगम, महिला अध्यक्ष राजकुमारी देवी, किसान अध्यक्ष अवध कुमार सिंह, चुनाव प्रभारी गोविंद जी, जिला प्रवक्ता रूपेंद्र मिश्र, कार्यालय प्रभारी अनिल मिश्र, बीरेंद्र ओझा, उपाध्यक्ष कमलेश सिंह कमल, महिला नेत्री किरण सिंह, डॉ पद्मा ओझा, तरारी चुनाव प्रभारी शत्रुध्न तिवारी, अनुमंडल अध्यक्ष विष्णु शंकर पांडे, तरारी प्रखंड अध्यक्ष निरंजन सिंह, संभावित प्रत्याशियों में राजीव रंजन, राहुल सिंह, डॉ रमेश कुमार, वरुण देव, धनजी सिंह, कौशलेंद्र सिंह, संगठन ज़िला प्रवक्ता उपेन्द्र यादव, संगठन ज़िला सचिव धीरेंद्र पांडेय, दीपक सिंह, अमरजीत सिंह, अरुण पंडित, शिवम, सभी प्रखण्ड सदस्य एवं JSPT से स्पर्श, किशन, हिमांशु समेत 250 से ज्यादा लोग शामिल रहे। बैठक का संचालन JSPT टीम से DI भोजपुर अभिषेक सिंह ने किया।