Jansuraaj Bhojpur: जनसुराज भोजपुर जिला कार्यालय, चंदवा में मंगलवार को नव निर्वाचित जिला प्रभारी मिथिलेश पाठक ने पदभार ग्रहण किया। उनके आगमन पर सभी कार्यकर्ताओं ने फूलमाला पहनाकर उनका स्वागत किया। इस दौरान जय बिहार के नारे खूब बुलंद हुए।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मिथिलेश पाठक ने कहा की भोजपुर जिला हमेशा से क्रांति में अग्रणी रहा है। ऐसे में हम सभी कार्यकर्ताओं को जी जान लगाकर एकजुट होकर सातों विधानसभा सीटें जीतनी हैं। संगठन हीं किसी भी पार्टी की ताक़त होती है। हम सबको भोजपुर से मजबूत संगठन बनाकर पूरे शाहाबाद में अव्वल रहना है। मेरा मुख्य कर्तव्य इस ज़िले में संगठन की मज़बूती होगी। इसके लिए हर विधानसभा व प्रखंड तक बैठक कर सभी की परेशानी को समझते हुए, जो भी कमी हो रही उसे पूरा कर आगे का रास्ता तय किया जाएगा। भोजपुर ज़िला अब मेरी ज़िम्मेदारी है।
भाजपा और राजद पर हमलावर होते हुए ज़िला प्रभारी ने कहा की राजद को तो सब जानते है कि वे लोग कट्टा वाली पार्टी है। उनलोगो ने बिहार में जंगलराज क़ायम कर भय का माहौल बना दिया था। नीतीश कुमार के सत्ता में आने के बाद बहुत कुछ ठीक हुआ था। पर, अब वो स्थिति नहीं रही। एनडीए में भ्रष्ट लोग बैठ गए है। भाजपा नेताओं का भी चाल चरित्र चेहरा अब नज़र आ रहा है। हमलोग जनता के मुद्दों की बात करते हैं, जबकि बाक़ी पार्टियाँ सिर्फ़ जात- जमात की राजनीति कर रही है। उन्हें बिहार के विकास से कोई लेना देना नहीं है।
ज़िला प्रवक्ता रूपेन्द्र मिश्र ने बताया कि ज़िला प्रभारी मिथिलेश पाठक के पदभार ग्रहण करने के साथ हीं कार्यालय में आज संगठनात्मक बैठक कर आगे की रणनीति पर भी चर्चा की गई। ज़िला के अलावा संगठन ज़िला अर्थात् अनुमंडल व प्रखंड के सभी पदाधिकारी आए थे। ज़िला प्रभारी ने सबका परिचय प्राप्त करते हुए उनकी जिम्मेदारियां समझी।
बैठक में सभी जिला, अनुमंडल, प्रखंड व पंचायत के पदाधिकारी एवं हज़ारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

