फटाफट

Jaljamaav se log pareshan: नाली से मुख्य सड़क परे होने वाले जलजमाव से लोग परेशान, DM के निर्देश पर संज्ञान लेने पहुँचे अधिकारी

Jaljamaav se log pareshan: बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे 102 पर बिहिया नगर के उतरी व दक्षिणी छोरों पर हो रहे जलजमाव से आए दिन आम जन त्रस्त रह रहे है। यह जलजमाव नाली के पानी की वजह से हो रहा है। इस मामले पर भोजपुर जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने संज्ञान लिया है। उनके निर्देश पर जगदीशपुर एसडीएम संजीत कुमार ने बैठक की।

बैठक के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों से जलजमाव की समस्या से निजात पाने को लेकर चर्चा हुई। तत्पश्चात अधिकारियों ने जलजमाव वाले क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बताया कि स्टेट हाइवे पर लग रहे जलजमाव की समस्या के समाधान को लेकर जिलाधिकारी द्वारा नाला निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी है तथा शीघ्र हीं कार्य को पूरा किया जाएगा ताकि जलजमाव से राहत मिल सके।

मालूम हो कि विगत कुछ वर्षों से बिहिया नगर के दोनों छोर पर नाली के पानी से हो रहे जलजमाव के कारण कई एक्सीडेंट हो चुके हैं जिसमें आधा दर्जन से भी अधिक लोग या तो अपनी जान गंवा चुके हैं या जख्मी हो चुके हैं। आलम यह है कि जलजमाव वाली सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल है। जिलाधिकारी की पहल के बाद लोगों में जलजमाव से राहत मिलने की उम्मीद बन गयी है। निरीक्षण के दौरान पथ निर्माण विभाग के सहायक व कनीय अभियंता, नगर पंचायत बिहिया के कार्यपालक पदाधिकारी शाहिद रजा खान, जगदीशपुर व बिहिया बीडीओ व सीओ मौजूद रहे।