Jal Jiwan hariyali Diwas: आरा के विद्या भवन सभागार में मंगलवार को वन विभाग भोजपुर द्वारा “जल-जीवन-हरियाली दिवस” का मनाया गया। कार्यक्रम का मकसद पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन से निपटना और हरित आवरण को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम के दौरान “पौधशाला सृजन एवं सघन पौधरोपण” विषय पर विशेषज्ञों और अधिकारियों ने विस्तार से चर्चा की।
जानकारी दी गई कि जिला स्तर से लेकर प्रखंड मुख्यालयों तक गोष्ठी, कार्यशाला, परिचर्चा और जन जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी, ताकि आम लोगों को पर्यावरणीय जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया जा सके। कार्यक्रम में एनईपी निदेशक लोकप्रकाश ने अभियान को बहु-हितधारक और दीर्घकालिक लाभ वाला कार्यक्रम बताते हुए कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य जल स्रोतों का संरक्षण, भूजल स्तर में सुधार, जलवायु अनुकूल कृषि और ऊर्जा संरक्षण जैसे पहलुओं को बढ़ावा देना है।
वन विभाग की ओर से पौधरोपण, जल संचयन संरचनाओं के निर्माण/पुनर्निर्माण , पौधशाला विकास समेत कई गतिविधियों की जानकारी साझा की गई। इस अवसर पर जिला ग्रामीण विकास अभिकरण भोजपुर के निदेशक, जिला कृषि पदाधिकारी, वन क्षेत्र पदाधिकारी, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के जिला समन्वयक, गंगा समिति और जल-जीवन-हरियाली मिशन से जुड़े कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

