फटाफट

Grappling Competition: 8 वीं जिला स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता का समापन, निर्मला शिक्षा भवन शाहपुर बना चैम्पियन

Grappling Competition: दो दिवसीय 8 वीं जिला स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता का समापन खेल भवन सह व्यायामशाला में रविवार को हुआ। प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथि अवधेश कुमार सिंह, अध्यक्ष विवेक मिश्रा माधव, उपाध्यक्ष खुर्शीद खान, सह सचिव अरमान खान और दक्ष कैरियर स्कूल की प्राचार्य किरण कुमारी थी।

अतिथियों ने विजेता एवं प्रतिभागी खिलाड़ियों को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। संचालन ग्रेपलिंग संघ के तकनीकी नीतीश कुमार, रानी कुमारी, अनु कुमार, श्याम सुंदर, चंदा कुमारी, ऋषभ कुमार, आदेश कुमार और शिव शरण ओझा ने किया। 8वीं जिला स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में निर्मला शिक्षा भवन शाहपुर ने ओवरऑल चैंपियनशिप अपने नाम की।

टीम ने 10 स्वर्ण, 7 रजत और 5 कांस्य पदक हासिल किए। जीन पॉल स्कूल ने 9 स्वर्ण, 10 रजत और 3 कांस्य पदक के साथ दूसरा स्थान पाया। सेंट जेवियर्स स्कूल आरा ने 10 स्वर्ण, 6 रजत और 3 कांस्य पदक जीतकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को पटना में 17 और 18 मई को होने वाली राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा।

आयोजन में रजनीश पाठक, विजय कुमार, वेटलिफ्टिंग संघ के सचिव मुकेश कुमार, पंकज कुमार और किरण कुमारी का सराहनीय योगदान रहा।